पीएम मोदी एक नवंबर को करेंगे छग राज्योत्सव का शुभारंभ । अपर मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। एक नवंबर को पीएम मोदी नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय , छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड शांति शिखर का शुभारंभ और सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे। अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने आज नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पिंगुआ ने कहा कि पीएम मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नये विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभायें होंगी। इन आयोजनों के लिये सभी तैयारियां शुरू कर दी जाये। बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह , परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश , तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. एस. भारती दासन , कमिश्नर रायपुर महादेव कावरे , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेंद सिंह सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव पिंगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की व्यवस्था कर ली जाये। इसी प्रकार राज्योत्सव मेला स्थल और अन्य कार्यक्रमों के स्थल पर पार्किंग , पेयजल , शौचालय की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि नया रायपुर के चौक-चौराहों को व्यवस्थित और सौंदर्यीकरण कर ली जाये। राज्योत्सव मेला स्थल में आने वाले लोगों की सुविधा के लिये सेक्टरों में बांटकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये।कार्यक्रम के दौरान सतत् रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाये। इसी प्रकार साउंड सिस्टम उच्च गुणवत्तायुक्त हो , साथ ही उन्होंने दूर संचार विभाग के अधिकारियों को संचार व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये।राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाये जा रहे हैं। जिनमें 60 एलईडी स्क्रीनिंग लगाए जाएंगे। मेला स्थल पर लोगों बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के प्रवेश के लिये दो द्वार होंगे , एक द्वार विभागीय प्रदर्शनी के लिये होगा। विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मुख्य मंच के नजदीक ही डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री आवास का मॉडल भी बनाया जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव मेला स्थल के दोनों तरफ बीस – बीस हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य शहरों से रायपुर पहुंचने वाले मार्गों पर भी पार्किंग , पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। राज्योत्सव मेला स्थल पर तीन सौ शौचालय बनाये जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 बैड का हॉस्पिटल तथा आईसीयू बनाया जा रहा है। इसके अलावा पच्चीस एम्बुलेंस और पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

