साईबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

0
IMG-20251015-WA1014.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अम्बिकापुर । साईबर जागरूकता अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशन पर रेंज साईबर थाना सरगुजा रेंज के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विश्व विद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर जिला सरगुजा में साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षक व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। समाज सेवी संस्था सक्षम के कोषाध्यक्ष व जन शिक्षण संस्थान के पूर्व डॉयरेक्टर राजीव पाठक के द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा गया कि वर्तमान समय में होने वाले साईबर फ्रॉड ज्यादातर डीजिटल मोवाईल से हो रहे हैं ,  जिसमें अनेकों प्रकार के फ्रॉड लिंक आते है जिसको क्लिक करने के दौरान आपका आधार नंबर बैंक एकाउंट तथा ओटीपी डालने हेतु ऑप्शन आता है जिसको आपके द्वारा भर दिये जाने के दौरान आपके साथ फ्राड हो जाता है तथा आप किसी बड़े हैकर के जाल में फंसते जाते है तथा आपके साथ धोखा हो जाता है। ऐसे फांड लिंक को आपके द्वारा टच नहीं करना होगा तथा किसी अनजान नंबर से कोई कॉल आने पर उसके द्वारा आपको अपने बैंक या किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट का साझा नहीं करना चाहिये। इन सभी टेक्निकल बातों को आप अपने परिवार के सदस्यों को अच्छी तरीके से साझा करें। रेंज साईवर थाना के सहायक उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय व प्रधान आरक्षक मिवलेस पाठक द्वारा साईवर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं को अपने टेक्निकल जानकारियों को विस्तृत जानकारी देते हुये समझाया गया कि वर्तमान समय में बच्चो को ऑनलाईन गेम खेलने की शौक होते जा रहा है। जिसका दुष्परिणाम एवं आर्थिक क्षति से बचने के बारे मे फोकस देते हुये तथा साईबर फाड होने पर साईबर हेल्प लाईन पोर्टल 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करने एवं मोबाईल गुम होने पर ऑनलाईन साईबर पोर्टल सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनजान लिंक को टच ना करने , सोशल मीडिया पर अपनी गौपनीय जानकारी शेयर ना करने व सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दिया गया। ऑनलाईन लेन देन के लिये मजबूत पासवर्ड का इस्तेमान करने तथा किसी अनजान व्यक्ति को अपने पासवर्ड की गोपनीयता शेयर ना करने की सलाह के बारे बताये। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि किसी संस्था, बैक एवं अन्य कारण हेतु कस्टमर केयर का नम्बर खोजने हेतु गुगल का उपयोग न करें एवं साईबर बुलिग साईबर फिशिंग एवं साईबर स्टाकिंग के संबंध मे भी विस्तृत जानकारी से कालेज के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। साईबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान विश्व विद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर जिला सरगुजा के समस्त छात्र-छात्राओ सहितं महाविद्यालय के शिक्षक व समस्त स्टाफ  सहित समाज सेवी संस्था सक्षम के कोषाध्यक्ष व जन शिक्षण संस्थान के पूर्व डॉयरेक्टर राजीव पाठक एवं रेंज साईबर थाना के अधिकारी/कर्मचारी सउनि मनोज उपाध्याय प्रधान आरक्षक मिथलेश पाठक , महिला आरक्षक सुषमा पैकरा सहित लगभग तीन सौ लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!