नही रहे महाभारत के दानवीर कर्ण – अभिनेता पंकज धीर



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई । बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और वर्ष 1988 मेंदूरदर्शन पर बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाकर मशहूर हुये पंकज धीर (68 वर्ष) ने आज दुनियां को अलविदा कह दिया। वे लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर उन्होंने जो पहचान बनाई थी , वह आज भी दर्शकों के दिलों में अमर है। उनके निधन की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। इस दुखद समाचार की पुष्टि महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान और सिने एण्ड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ( सिनटा) ने आधिकारिक बयान में की। अभिनेता मुकेश ऋषि और अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी सहित तमाम सितारे पंकज धीर के आखिरी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी भी पंकज धीर के परिवार से मिलने पहुंचीं। इनका अंतिम संस्कार शाम को मुम्बई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। हिन्दी फिल्मों और टीवी में काम करने वाले पंजाब निवासी पंकज धीर का जन्म 09 नंवबर 1956 को हुआ। वर्ष 1988 में ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर मशहूर हो गये। उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल पाठ्यपुस्तकों में कर्ण के संदर्भ में किया गया और करनाल तथा बस्तर में उनके मंदिर भी बनाये गये हैं। यहां उनकी आठ फिट की मूर्ति लगाई गई है और रोज पूजा की जाती है। वे अर्चना पूरन सिंह के साथ हॉरर शो ‘दस्तक’ (1993) के पहले एपिसोड में मुख्य भूमिका में दिखाई दिये। उन्होंने कोर्ट-रूम ड्रामा पर आधारित टीवी शो ‘कानून’ में एक वकील की भूमिका भी निभाई। वर्ष 2006 में पंकज ने अपने भाई सतलूज धीर के साथ मिलकर मुम्बई के जोगेश्वरी में एक शूटिंग स्टूडियो , विजेज स्टूडियोज की स्थापना की। वर्ष 2010 में उन्होंने मुम्बई में अभिनय एक्टिंग अकादमी खोली , इसके फैकल्टी हेड अभिनेता गुफी पेंटल थे। पंकज ने वर्ष 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘माय फादर गॉडफादर’ का निर्देशन किया था। पंकज ने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वे कई माइथोलॉजिकल शोज का हिस्सा रहे थे जिनमें चंद्रकांता , द ग्रेट मराठा , युग , बढ़ो बहू शामिल है , इनमें उनको अन्य भूमिकाओं के लिये भी जाना जाता है। पंकज ने हिंदी फिल्म सोल्जर , बादशाह , सड़क में शानदार काम किया था। पंकज धीर ने अनीता धीर से 19 अक्टूबर 1976 को शादी की थी। अनीता फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर जानी जाती हैं और कई बड़ी फिल्मों जैसे विक्टोरिया नंबर 203 , डायमंड आर फॉरएवर , बॉक्सर और इक्के पे इक्का से जुड़ी रही हैं। इनके दो बच्चे हैं , बेटे निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह। निकितिन भी अपने पिता की तरह फिल्म और उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली के किरदार से पहचान बनाई है। निकितिन धीर शोबिज में एक्टिव हैं और श्रीमद् रामायण में इन्होंने रावण का रोल कर वाहवाही लूटी है। इन्होंने वर्ष 2014 में अभिनेत्री कृतिका सेंगर से शादी की , जो कई टीवी शोज में दिखी हैं। लेकिन शादी के बाद वो कम ही स्क्रीन पर नजर आती हैं। दिलचस्प बात यह है कि निकितिन की पत्नी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से उनकी मुलाकात पंकज धीर ने ही करवाई थी। वर्ष 2014 में पंकज अपने डायरेक्शन की पहली फिल्म बना रहे थे और उसी फिल्म के लिये कृतिका ऑडिशन देने आई थीं , वहीं से यह रिश्ता जुड़ा। कृतिका झांसी की रानी और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वर्ष 2022 में दोनों एक बेटी के माता – पिता बने , जिसका नाम उन्होंने देविका रखा गया।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

