सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकल वितरित।

0
IMG_20251016_063615_989.jpg

मुंगेली । स्कूल शिक्षा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शास.अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यम के कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत पात्र 45 बालिकाओं को पूर्व न.पा.अध्यक्ष शैलेष पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष रामशरण यादव की अध्यक्षता में साइकिल वितरण किया गया। प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। शाला प्राचार्य डॉ. आई.पी.यादव ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह राज्य शासन की बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पालकों के छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क सायकल प्रदान की जाती है। उन्होनें कहा कि छ.ग.शासन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम क्रियान्वित कर रही है, उन्ही में से यह कार्यक्रम एक है। कार्यक्रम मे लाभांन्वित छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि पूर्व में छात्राओं के पास आने-जाने का साधन नही होने के कारण इनके संख्या छात्रों की तुलना में छात्राओं संख्या कम हुआ करती थी, परंतु राज्य शासन द्वारा उक्त सुविधा दिए जाने के कारण छात्राओं की संख्या स्कूलों में बढ़ी है। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों की छात्राओं के लिए भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। एसएमडीसी अध्यक्ष श्री यादव ने अपने उद्बोधन में लाभांवित बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया। सभी छात्राएं उत्साहपूर्वक नियमित समय पर शाला पहुंच कर अध्ययन करें एवं अपने सफलता के साथ-साथ माता-पिता, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें। शाला में हिन्दी माध्यम के 24 एवं अंग्रेजी माध्यम के 21 बालिकाओं मिलाकर कुल अनुसूचित जाति के 16, अनुसूचित जनजाति 1, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पालकोें के अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 एवं सामान्य वर्ग के 17, इस प्रकार कुल 45 बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा निःशुल्क सायकल प्रदान की गयी। कार्यक्रम में एस.एम.डी.सी.सदस्य सौरभ बाजपेयी, डॉ.हीरालाल साहू, रमेश बुनकर, पार्षद अजय साहू, कुलदीप पाटले, गणमान्य नागरिक राकेश साहू, हरि परिहार, यश गुप्ता, मोहित यादव, व्याख्याता महादेव यादव, प्रभारी जेबा तबस्सुम, राहुल वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, उमाशंकर साहू व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!