पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन मंगलवार को

0
IMG-20251019-WA0654.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । कर्त्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर पुलिस जवानों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर मंगलवार को रक्षित केन्द्र (पुलिस लाईन जॉँजगीर) में “पुलिस स्मृति दिवस परेङ” का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रातः 08:30 बजे परेड फॉलिन ,  08:55 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय का आगमन ,  08:57 बजे पाल वियरर्स पार्टी को कार्यवाही , 09:00 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहीदों के नाम का वाचन , 09:15 बजे पाल वियरर्स पार्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से शहीदों की सूची ले जाकर शहीद स्मारक में रखा जावेगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 09:17 बजे परेड द्वारा शहीदों को सलामी , शोक शस्त्र पुनः सलामी बाद बाजू शस्त्र बाद विश्राम। इसके बाद 09:20 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उपस्थित अधिकारी , शहीदो के परिजनों , पुलिस कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजली चढ़ाई जावेगी। पुष्पांजली पश्चात 09:30 बजे परेड द्वारा निष्क्रमण की कार्यवाही और 09:35 बजे शहीद के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया जायेगा। गौरतलब है कि तिब्बत में चीन के साथ भारत की 2500 मील लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की तीन बटालियन पर थी। पहले दो बटालियन अपनी गश्त पूरी करके वापस आ गये लेकिन तीसरी बटालियन गस्त से वापस नहीं लौटी। उत्तर-पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में तैनात इन पुलिस कर्मियों की टुकड़ी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें हमारे दस जवान शहीद हो गये वहीं सात जवान घायल हो गये। इन पुलिसकर्मियों के बलिदान और देश के लिये किये गये योगदान को देखते हुये जनवरी 1960 में पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष पुलिस दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया और तभी से हर साल यह दिन मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!