घर घुसकर चाकू से हत्या करने के छह फरार आरोपी गिरफ्तार

0
IMG-20251022-WA0565.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 
जांजगीर चाम्पा । पंचायत चुनाव के समय से बार – बार हो रहे वाद विवाद से गुस्से में आकर  एक राय होकर सुनियोजित ढंग से घर में घुसकर चाकू से हत्या कर फरार हुये चार आरोपियों सहित दो विधि से संघर्षरत बालकों को सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही से अकलतरा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और विधि से संघर्षरत दोनो बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
                                                     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 21 अक्टूबर को सुबह लगभग आठ बजे थाना अकलतरा पुलिस को ग्राम कोटमीसोनार में बालमुकुंद सोनी का अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बीते दरम्यानी रात को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देने की सूचना मिलते ही मर्ग जांच पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय आईपीएस के निर्देशन में तत्काल थाना अकलतरा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर बारिकी से निरीक्षण किया गया। प्रकरण की जांच/विवेचना दौरान शव का पीएम कराया गया , जिसमें मृतक की मृत्यु धारदार चाकू नुमा हथियार से मारकर हत्या होना पाया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीटीव्ही फूटेज व गवाहों के बयान के आधार पर घटना दिनांक समय को मृतक के घर के पास रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो , सौरभ पाठक , लक्की पाण्डेय उर्फ चन्द्रहास , शिवांश पाण्डेय सभी निवासी कोटमीसोनार तथा शान खान निवासी बिलासपुर व अन्य साथियों सहित कोटमीसोनार में तालाब के पास इकट्ठा हुये और मृतक बालमुकुंद को लक्की उर्फ चंद्रहास  पाण्डेय रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे बार – बार फोन कर बालमुकुंद को गाली गलौच कर धमकाने लगे , तब बालमुकुंद ने फोन को काट के रख दिया। जिससे तालाब के पास मारने का प्लान बनाये और सभी लोग बालमुकुंद सोनी के घर जाकर परेशान करने के नियत से उसके घर में फटाखा फेंककर फोड़ने लगे। जिससे बालमुकुंद सोनी बाहर निकलकर मना किया और सभी लोग उसे अश्लील गाली गलौच करने लगे। परन्तु विवाद बढ़ते देख बालमुकुंद घर के अंदर चला गया। रोशन मानिकपुरी और सौरभ का पूर्व से लड़ाई झगड़ा  मृतक बालमुकुंद सोनी से था , गुस्से में आकर दोनों बालमुकुंद के घर के दरवाजा को लात मारकर तोड़ कर अंदर गये। पीछे – पीछे बाकी आरोपी भी अन्दर गये और मृतक बालमुकुंद सोनी को बटनदार चाकू से मारकर हत्या कर दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अकलतरा प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उन्होंने मेमोरेण्डम कथन मे बताया कि पंचायत चुनाव के समय मृतक बालमुकुंद सोनी से विवाद हुआ था , जिसमे बालमुकुंद के साथ मारपीट किये थे परन्तु बालमुकुद थाना में रिपोर्ट नहीं कराया था। तीन – चार दिन पूर्व भी बालमुकुंद सोनी का विवाद हुआ था , तब वह रोशन व सौरभ पाठक का नाम लेकर गाली गलौच किया था। उसी बात की गुस्से में 20 अक्टूबर को रात्रि आरोपियों के द्वारा कोटमी तालाब के पास प्लानिंग करके उसके घर जाकर बालमुकुंद का हत्या करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू और घटना में उपयोग दो मोटर सायकल को जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में शामिल दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा , साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक , एएसआई राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कोटमीसोनार , साइबर टीम से ए एएसआई  विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक विवेक सिंह , आरक्षक माखन साहू , गिरीश कश्यप , प्रदीप दुबे , शाहबाज खान , रोहित कहरा , श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो पिता संतोष दास मानिकपुरी उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी – कोटमीसोनार थाना – अकलतरा , शिवांश पाण्डेय उर्फ शिवा पिता स्व.गुलाब पाण्डेय उम्र 18 वर्ष निवासी – हटरी चौक कोटमीसोनार , थाना – अकलतरा , चन्द्रहास पाण्डेय उर्फ लक्की पिता रामनाथ पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी – सोनार पारा कोटमीसोनार , हा.मु.सेक्टर नम्बर 03 क्वाटर 01 कोरबा , थाना – बालको , रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक पिता स्व. विजय कुमार पाठक उम्र 28 वर्ष निवासी – हटरी चौक कोटमीसोनार , हा. मु. – मोहरा , थाना – बांगो , जिला – कोरबा (छत्तीसगढ़) और दो विधि से संघर्षरत बालक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!