छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में IPS अधिकारियों का तबादला — गृह (पुलिस) विभाग ने जारी किया आदेश



रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर की ओर से शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सात अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने प्रशासनिक कारणों से इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से हटाकर नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार —
1️⃣ मोहित गर्ग (भा.पु.से. 2013), जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के पद पर पदस्थ थे, उन्हें अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नया रायपुर बनाया गया है।
2️⃣ चन्द्रमोहन सिंह (भा.पु.से. 2014), जो पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़-भर्रीडीह-भरतपुर के पद पर थे, अब उन्हें निदेशक, ट्रेनिंग/ऑपरेशन, अर्बन आपातकालीन प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, रायपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।
3️⃣ सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से. 2018), जो पुलिस अधीक्षक सक्ती थीं, अब उन्हें पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
4️⃣ यदुवंशी अहमद (भा.पु.से. 2018), जो पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव थे, अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर के पद पर रहेंगे।
5️⃣ श्रीमति रत्ना सिंह (भा.पु.से. 2019), जो सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर थीं, उन्हें अब पुलिस अधीक्षक, मनेन्द्रगढ़-भर्रीडीह-भरतपुर पद पर पदस्थ किया गया है।
6️⃣ प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से. 2015), जो वर्तमान में सेना 4थी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर में थे, उन्हें अब पुलिस अधीक्षक, सक्ती नियुक्त किया गया है।
7️⃣ पंकज चन्द्र (भा.पु.से. 2019), जो सेना 13वीं वाहिनी, सशस्त्र बल, बांगो कोरबा में पदस्थ थे, अब पुलिस अधीक्षक, कोण्डागांव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के सचिव विमल सिंह गुप्ता द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। इस तबादला सूची के साथ राज्य में कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में फेरबदल हुआ है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में नयी ऊर्जा और गति आने की उम्मीद की जा रही है।


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

