गरियाबंद पुलिस की बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 96 मोबाइल और सोना-चांदी के गहने बरामद

0
IMG-20251025-WA0957.jpg

गरियाबंद । गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से कुल 96 मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण, मूर्तियां और नगदी रकम सहित कुल 27 लाख 42 हजार 520 रुपये का माल बरामद किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त मारुति ब्रेजा कार और मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।


🔸 चोरी की वारदात और जांच:
थाना अमलीपदर क्षेत्र के बस स्टैंड चौक स्थित चंद्रशेखर सिंह ठाकुर की मोबाइल दुकान में 14 अक्टूबर की रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 73 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक फैजुल होदा शाह और थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम सहित एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने उड़ीसा के चांदाहांडी, देवभोग और रायपुर के परसदा क्षेत्र में दबिश दी। जांच के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपी सूरज बारिक ने चोरी की घटना स्वीकार की और गिरोह में शामिल अन्य पांच सदस्यों के नाम उजागर किए। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से 96 मोबाइल फोन, एक कार और मोटरसाइकिल जब्त की गई।
🔸 रायपुर में भी हुई बरामदगी:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देवभोग और उरमाल थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें की हैं। चोरी का सामान रायपुर के परसदा निवासी प्रीत मिस्त्री और दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री को बेचने के लिए दिया गया था। पुलिस ने रायपुर में दबिश देकर प्रीत मिस्त्री के घर से सोने-चांदी के आभूषण, मूर्तियां और 57 हजार रुपये नकद बरामद किए। दीप मिस्त्री फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
🔸 गिरफ्तार आरोपीगण:
1. भुनेष्वर बारिक (42 वर्ष)
2. लिंगराज नेताम (22 वर्ष)
3. भूपेंद्र नेताम (20 वर्ष)
4. सूरज बारिक (21 वर्ष)
5. देवाशीष राउत (22 वर्ष) — सभी निवासी नवरंगपुर (उड़ीसा)
6. प्रीत मिस्त्री (33 वर्ष) — निवासी परसदा, रायपुर
फरार आरोपी: दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री (37 वर्ष), निवासी परसदा, रायपुर
🔸 कुल बरामद सामान:
96 मोबाइल फोन — ₹12,10,400/-
सोने-चांदी के आभूषण व मूर्तियां — ₹8,45,120/-
नगदी रकम — ₹57,000/-
कुल बरामदगी — ₹21,12,520/-
वाहन (मारुति ब्रेजा व हीरो पैशन प्रो) — ₹6,30,000/-
कुल मूल्य: ₹27,42,520/-
🔹 पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही :
गरियाबंद पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ आगे संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता पर अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी व विशेष टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!