एडिशनल एसपी अर्चना झा ने किया पचपेड़ी थाने का निरीक्षण

0
IMG-20251026-WA0953.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
पचपेड़ी । बिलासपुर पुलिस एडिशनल ग्रामीण एसपी अर्चना झा ने पचपेड़ी पुलिस थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, रजिस्ट्ररों की जांच की और पुलिस कर्मियों से बैठक की। उन्होंने क्षेत्र  का जायजा लिए बिलासपुर पुलिस एडिशनल एसपी अर्चना झा ने रविवार देर शाम को पचपेड़ी  पुलिस थाना  का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की सभी शाखाओं की व्यवस्था एवं स्वच्छ साफ सफाई का जायजा लिया। गया साथ ही उन्होंने संबंधित को जरूरी निर्देश भी दिए।

एसपी अर्चना झा ने निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के रजिस्ट्ररों की जांच की। साथ ही पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में बीट बुक की जांच की और आगामी के लिए पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सक्रिय भ्रमण, रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करने, जनता से विनम्र व्यवहार करने, शिकायतों का समय से निस्तारण और जनविश्वास बढ़ाने के लिए सजग रहने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!