भाटापारा थोक सब्जी मंडी में भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

0
Screenshot_20251027_144249.jpg

बलौदा बाजार/भाटापारा । सोमवार सुबह भाटापारा की नई थोक सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी अपनी दुकानें और गोदाम बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरा क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे के आसपास मंडी में नीलामी का कार्य चल रहा था, तभी एक दुकान के पीछे से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग इतनी तेज़ी से फैली कि कई दुकानें, गोदाम और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही नगर पालिका, फायर ब्रिगेड और पुलिस दल मौके पर पहुंचे। दमकल की कई गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी में करीब दो दर्जन दुकानों और गोदामों का माल जलकर खाक हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित व्यापारियों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी परिसर में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। विद्युत तार खुले होने और अव्यवस्थित ढांचे के कारण इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है।

प्रशासन ने आग के बाद मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सौभाग्य से इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।

देखिए वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!