चाकू – तलवार दिखाकर डराने धमकाने के तीन आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20251028-WA1127.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन अलग – अलग क्षेत्रों में धारदार हथियार चाकू / तलवार दिखाकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने के तीनों आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                         इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा हर्षित मेहर (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग केे निर्देशन एवं निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत शांति कायम करने चाकूबाजों एवं कटरबाजो के ऊपर सतत निगाह रखी जाकर कार्यवाही करने टीम गठित कर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि मिलपारा दुर्ग पानी टंकी के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया , जिससे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रूपेश यादव बताया और उसके कब्जे से एक धारदार चाकू को गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 522/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कचहरी के पीछे सीता राईस मिल के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया , जिससे पूछने पर उन्होंने अपना नाम मीहिर सोनी बताया और उसके कब्जे से एक धारदार चाकू को गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त किया।‌ आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 523/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसकी अगली कड़ी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जीवन प्लाजा के पीछेे आंगनबाड़ी के पास मिलपारा के नजदीक धारदार तलवार लेकर आने – जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया , जिससे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अंकित दुबे बताया और उसके कब्जे से एक धारदार तलवार को गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 524/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि राम कृष्ण तिवारी , प्रधान आरक्षक शाहिद खान , राकेश निर्मलकर , मनोज निर्मलकर , आरक्षक केशव और विकास तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण – रूपेश यादव पिता स्व. प्रहलाद यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मिलपारा डिपरा वार्ड नं. 38 दुर्ग , मीहिर सोनी पिता वासुदेव सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी मिलपारा डिपरा पारा दुर्ग वार्ड 37 और अंकित दुबे पिता गौतम दुबे उम्र 19 वर्ष निवासी जीवन प्लाजा के पीछे वार्ड नं. 36 गंजपारा दुर्ग , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!