जायसवाल युवा जन सेवा समिति डोमनपुर ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया — समाज में एकता और संस्कृति के संरक्षण का संदेश

0
IMG-20251030-WA0520.jpg

मुंगेली । जायसवाल युवा जन सेवा समिति डोमनपुर के तत्वावधान में भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को विजयपुर राज क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर में संपन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में समाज के बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन एवं सत्यनारायण कथा-पूजा के साथ हुई। पूजा-अर्चना के पश्चात समिति की ओर से स्वजातीय ग्रामवासियों को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा भेंट की गई। समारोह के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने आगामी कल्चुरी कलार महोत्सव रतनपुर (9 नवंबर 2025) की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से एकता की भावना को सशक्त बनाने और अपने समाज की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही सभी को कलार महोत्सव कैलेंडर वितरित कर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक संख्या में रतनपुर महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विजयपुर राज के समस्त पदाधिकारीगण, जायसवाल युवा जन सेवा समिति के सदस्य एवं डोमनपुर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भजन-संकीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। यह आयोजन समाज में एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बना रहा, जिसमें हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!