डॉ. श्वेता जायसवाल का शिक्षा एवं अनुसंधान क्षेत्र में गौरवशाली उपलब्धि।

0
IMG-20251031-WA0357.jpg

बिलासपुर । शासकीय नवीन महाविद्यालय, सकरी बिलासपुर में पदस्थ डॉ. श्वेता झील जायसवाल को उनके अभिनव आविष्कार “पोर्टेबल ए.आई. संचालित मृदा स्वास्थ्य विश्लेषण एवं अनुशंसा उपकरण” के लिए भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि न केवल वैज्ञानिक दृष्टि, शैक्षणिक निष्ठा और अनुसंधान-प्रेरणा का सजीव प्रमाण है, बल्कि महाविद्यालय के साथ साथ बिलासपुर जिला एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है। जिसने छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य में एक नई ऊँचाई स्थापित की है।  यह अभिनव उपकरण एक पोर्टेबल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) आधारित मृदा विश्लेषण यंत्र है, जो बहु-पैरामीटर मृदा परीक्षण, बुद्धिमान डेटा विश्लेषण और क्लाउड कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। यह उपकरण एक कॉम्पैक्ट और उपयोग में सरल पैकेज में तैयार किया गया है, इसमें एम्बेडेड बहु-कार्यात्मक सेंसर लगे हैं, जो मिट्टी की नमी, तापमान, पीएच मान, तथा नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों का विश्लेषण करते हैं। इस पेटेंट परियोजना में कृषि अधिकारी अभय पाल ने डॉ. जायसवाल के सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. श्वेता जायसवाल पिछले 20 वर्षों से शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनका मृदा भौतिकी के क्षेत्र में 25 से अधिक शोध पत्र प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय जर्नलों जैसे आई.ई.ई.ई., स्कोपस में प्रकाशित हुए हैं, उन्होंने 15 से अधिक पुस्तकों का लेखन और संपादन कार्य भी किया है। शिक्षा और अनुसंधान में उनके योगदान के लिए अरविंदो फाउंडेशन द्वारा आईआईटी भिलाई में वर्ष 2024 में उन्हें “द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड” से सम्मानित किया जा चूका है। डॉ. जायसवाल ने अब तक 30 से अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सेमिनारों में सक्रिय भागीदारी करते हुए मृदा भौतिकी एवं पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रेरित किया है। उनका यह नवाचार भारत के कृषि क्षेत्र में स्मार्ट फार्मिंग और सतत कृषि विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो किसानों को कम संसाधनों में अधिक उत्पादन की दिशा में सक्षम बनाएगा। इस  उपलब्धि श्रेय डॉ. श्वेता जायसवाल ने अपने पति श्री  झील जायसवाल को दिया है जो कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में जनगणना अधिकारी के रूप में पदस्थ हैंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!