देव उठनी एकादशी पर अमरकंटक में दीपोत्सव पर्व एवं मां नर्मदा महाआरती का होगा भव्य आयोजन



रामघाट में प्रज्वलित होंगे 51 हजार दीप , प्रशासन ने की सभी तैयारियाँ
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सर्किट हाउस में बुधवार 29/10/2025 को कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी की अध्यक्षता में बैठक कर देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर दीपोत्सव पर्व एवं मां नर्मदा महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम 01 नवम्बर 2025 शनिवार को सायं 6 बजे से रामघाट के उत्तर और दक्षिण तटों में संपन्न होगा । इस दौरान 51 हजार दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण घाट क्षेत्र को दीपमालाओं से आलोकित किया जाएगा ।
*धार्मिक , सांस्कृतिक और पर्यावरणीय समरसता का प्रतीक आयोजन*
कार्यक्रम का आयोजन श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास द्वारा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से किया जा रहा है । यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय समरसता का प्रतीक होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा , श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक , विद्यार्थी एवं पर्यटक सम्मिलित होंगे ।
*जिला कलेक्टर ने की विभागवार जिम्मेदारियाँ तय*
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने संबंधित विभागों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए । उन्होंने जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
कलेक्टर ने प्रकाश व्यवस्था , सफाई , पेयजल , पार्किंग , सुरक्षा , यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता , मीडिया प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु विभागवार जिम्मेदारी तय की है ।
*अमरकंटक में भक्तिमय वातावरण की तैयारी*
देव उठनी एकादशी भगवान विष्णु के शयन से जागरण का प्रतीक पर्व है । इसी दिन से विवाह एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है । इस अवसर पर घाटों की विशेष सजावट , पुष्प एवं रंगोली अलंकरण के साथ मां नर्मदा की महाआरती संपन्न होगी । आरती के समय एक साथ 51 हजार दीप प्रज्वलित कर “नदी को जनों” का संदेश दिया जाएगा ।
*स्थानीय सहभागिता और जनजागरण*
कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संगठनों , स्वयंसेवी समूहों , विद्यालयों , महाविद्यालयों एवं महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी । जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में “एक दीप मां नर्मदा के नाम” अभियान संचालित किया जा रहा है , जिसके तहत श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर दीप जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
*सुरक्षा एवं यातायात के विशेष प्रबंध*
जिला कलेक्टर ने पुलिस एवं यातायात विभाग को भीड़ नियंत्रण , सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीमें एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ तैनात रहेंगी । नगर परिषद अमरकंटक द्वारा संपूर्ण रामघाट क्षेत्र में सफाई , सजावट और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की जा रही है ।
*भक्ति संगीत कार्यक्रम एवं समापन*
दीपोत्सव पर्व के अवसर पर मनीष अग्रवाल (जबलपुर) द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा ।
कार्यक्रम का आयोजन विक्रम संवत 2082 , कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी , शतभिषा नक्षत्र , 01 नवंबर दिन शनिवार को किया जा रहा है ।
*समन्वय बैठक का आयोजन*
लोक निर्माण विभाग उच्च विश्रामगृह सभा गृह में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अर्चना कुमारी , एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट्ट , अमरकंटक संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी , कल्याण सेवा आश्रम के स्वामी जगदीशानंद जी महाराज , संत मंडल अमरकंटक के सचिव स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम , स्वामी अखिलेश्वर दास जी कामद गिरी सेवा आश्रम , उपाध्यक्ष स्वामी राजेश आजाद झूलेलाल आश्रम , संत सुबोधपुरी रुद्रागंगा आश्रम , कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राम लाल रौतेल , नगर परिषद उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , रोशन पनारिया , श्रीमती बबीता सिंह , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , ओम प्रकाश अग्रवाल (मुख्य व्यवसाई) , बाल्मीकि जयसवाल VHP, शिव खैरवार , नवोदय प्राचार्य आशीष शुक्ला , पीएम श्री विद्यालय प्राचार्य अनुजा मिश्रा , कल्याणिका प्राचार्य कमलेश मिश्रा , सरस्वती विद्यालय प्राचार्य बी के शर्मा , पुलिस थाना प्रभारी ईश्वर यादव , नर्मदा मंदिर पुजारी परिवार तथा पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे ।
कलेक्टर ने सभी उपस्थितजनों से आयोजन के संबंध में सुझाव एवं मार्गदर्शन आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया से सहयोग का आग्रह किया, ताकि अधिक संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक एवं तीर्थयात्री इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित हो सकें।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

