देव उठनी एकादशी पर अमरकंटक में दीपोत्सव पर्व एवं मां नर्मदा महाआरती का होगा भव्य आयोजन

0
Screenshot_20251030_202607.jpg

रामघाट में प्रज्वलित होंगे 51 हजार दीप , प्रशासन ने की सभी तैयारियाँ

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सर्किट हाउस में बुधवार 29/10/2025 को कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी की अध्यक्षता में बैठक कर देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर दीपोत्सव पर्व एवं मां नर्मदा महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम 01 नवम्बर 2025 शनिवार को सायं 6 बजे से रामघाट के उत्तर और दक्षिण तटों में संपन्न होगा । इस दौरान 51 हजार दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण घाट क्षेत्र को दीपमालाओं से आलोकित किया जाएगा ।

*धार्मिक , सांस्कृतिक और पर्यावरणीय समरसता का प्रतीक आयोजन*

कार्यक्रम का आयोजन श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास द्वारा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से किया जा रहा है । यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय समरसता का प्रतीक होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा , श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक , विद्यार्थी एवं पर्यटक सम्मिलित होंगे ।

*जिला कलेक्टर ने की विभागवार जिम्मेदारियाँ तय*

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने संबंधित विभागों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए । उन्होंने जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।

कलेक्टर ने प्रकाश व्यवस्था , सफाई , पेयजल , पार्किंग , सुरक्षा , यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता , मीडिया प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु विभागवार जिम्मेदारी तय की है ।

*अमरकंटक में भक्तिमय वातावरण की तैयारी*

देव उठनी एकादशी भगवान विष्णु के शयन से जागरण का प्रतीक पर्व है । इसी दिन से विवाह एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है । इस अवसर पर घाटों की विशेष सजावट , पुष्प एवं रंगोली अलंकरण के साथ मां नर्मदा की महाआरती संपन्न होगी । आरती के समय एक साथ 51 हजार दीप प्रज्वलित कर “नदी को जनों” का संदेश दिया जाएगा ।

*स्थानीय सहभागिता और जनजागरण*

कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संगठनों , स्वयंसेवी समूहों , विद्यालयों , महाविद्यालयों एवं महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी । जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में “एक दीप मां नर्मदा के नाम” अभियान संचालित किया जा रहा है , जिसके तहत श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर दीप जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

*सुरक्षा एवं यातायात के विशेष प्रबंध*

जिला कलेक्टर ने पुलिस एवं यातायात विभाग को भीड़ नियंत्रण , सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीमें एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ तैनात रहेंगी । नगर परिषद अमरकंटक द्वारा संपूर्ण रामघाट क्षेत्र में सफाई , सजावट और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की जा रही है ।

*भक्ति संगीत कार्यक्रम एवं समापन*

दीपोत्सव पर्व के अवसर पर मनीष अग्रवाल (जबलपुर) द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा ।

कार्यक्रम का आयोजन विक्रम संवत 2082 ,  कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी , शतभिषा नक्षत्र , 01 नवंबर दिन शनिवार को किया जा रहा है ।

*समन्वय बैठक का आयोजन*

लोक निर्माण विभाग उच्च विश्रामगृह सभा गृह में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अर्चना कुमारी , एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट्ट , अमरकंटक संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी , कल्याण सेवा आश्रम के स्वामी जगदीशानंद जी  महाराज , संत मंडल अमरकंटक के सचिव स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम , स्वामी अखिलेश्वर दास जी कामद गिरी सेवा आश्रम , उपाध्यक्ष स्वामी राजेश आजाद झूलेलाल आश्रम ,  संत सुबोधपुरी रुद्रागंगा आश्रम , कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राम लाल रौतेल , नगर परिषद उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , रोशन पनारिया , श्रीमती बबीता सिंह , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , ओम प्रकाश अग्रवाल (मुख्य व्यवसाई) , बाल्मीकि जयसवाल VHP, शिव खैरवार , नवोदय प्राचार्य आशीष शुक्ला , पीएम श्री विद्यालय प्राचार्य अनुजा मिश्रा , कल्याणिका प्राचार्य कमलेश मिश्रा , सरस्वती विद्यालय प्राचार्य बी के शर्मा , पुलिस थाना प्रभारी ईश्वर यादव , नर्मदा मंदिर पुजारी परिवार तथा पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे ।

कलेक्टर ने सभी उपस्थितजनों से आयोजन के संबंध में सुझाव एवं मार्गदर्शन आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया से सहयोग का आग्रह किया, ताकि अधिक संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक एवं तीर्थयात्री इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!