सम्माननीय समाजसेवी श्री रेखचंद कोशले जी नहीं रहे – समाज में शोक की लहर



मुंगेली।। अत्यंत दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि आज शाम लगभग 5 बजे मुंगेली जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी, सरल, मिलनसार एवं व्यवहारिक स्वभाव के धनी श्री रेखचंद कोशले जी का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्री कोशले जी सदैव समाज सेवा और मानवता के कार्यों में अग्रणी रहे। उनके सहयोगी स्वभाव और संवेदनशील व्यक्तित्व ने उन्हें समाज के हर वर्ग में सम्मान दिलाया था। वे हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। उनका जाना समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
सतनामी समाज, मुंगेली जिले सहित समूचे क्षेत्र में शोक की गहरी भावना व्यक्त की जा रही है। समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि “रेखचंद जी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा, उनकी ऊर्जा और विचार हमें निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 02 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जाएगा। समाज के सभी स्वजन, मित्रगण एवं शुभचिंतकों से निवेदन है कि अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
विनीत — सतनामी समाज, जिला मुंगेली

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

