ब्रेकिंग न्यूज : राज्योत्सव के आमंत्रण पत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की अनुपस्थिति पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का तीखा विरोध।

0
IMG-20251102-WA0041.jpg

मुंगेली । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव 2025 के निमंत्रण पत्र में “छत्तीसगढ़ महतारी” का फोटो शामिल न किए जाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। स्थानीय संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इसे प्रदेश की अस्मिता पर हमला बताते हुए सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

जिलाध्यक्ष योगेश साहू ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा — “जोहार छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़ महतारी। आज हमर राज्य ल 25 बछर होगे अऊ सरकार ह राज्योत्सव मनावत हे, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी के फोटू गायब हे। ओखर जघा म मोदी जी अऊ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के फोटू हे। त का मानिन हमर महतारी ले बढ़ के ये नेता मन हरे का? ये पूरा छत्तीसगढ़िया समाज के अपमान हरे, जेला बर्दास्त नई करे जा सके।”

उन्होंने आगे कहा कि बार-बार विरोध के बावजूद सरकार नहीं चेती। हमेशा छत्तीसगढ़िया समाज को दोयम दर्जे में रखा गया है। परदेसियावादी सोच वाली सरकार लगातार हमारे पुरखों, बोली-भाषा और संस्कृति का अपमान कर रही है।

साहू ने स्पष्ट चेतावनी दी — “अब छत्तीसगढ़िया समाज जाग गे हें। ये बार के चुनाव म भाजपा के सुपड़ा साफ होही।”

स्थानीय नागरिकों और सांस्कृतिक संगठनों ने भी इस बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव महतारी का पर्व है, न कि किसी दल या व्यक्ति विशेष का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!