अमरकंटक में ‘देव प्रबोधिनी एकादशी दीपोत्सव पर्व’ का हुआ भव्य आयोजन

0
Screenshot_20251102_200550.jpg

01नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हुए  अनेक कार्यक्रम

नर्मदा तट रामघाट पर प्रज्वलित हुए 51हजार दीप , माँ नर्मदा की हुई  महाआरती और भजन संध्या

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार 1 नवम्बर 2025 की संध्या को नर्मदा तट रामघाट पर द्वितीय वर्ष भव्यता के साथ ‘दीपोत्सव पर्व’ का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास  मध्यप्रदेश शासन , संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित संस्था के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से पहली बार संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम में माँ नर्मदा के उत्तर और दक्षिण पुण्य तट पर 51,000 (इक्यावन हजार) दीपों का सामूहिक प्रज्वलन किया गया , जिसके साथ ही माँ नर्मदा जी की महाआरती का भव्य आयोजन हुआ ।  जिसमें नर्मदा मंदिर के  पुजारीगणों द्वारा मंत्रोच्चार और पुष्पांजलि अर्पित कर महाआरती किया गया । रामघाट के दोनों तटों के सीढ़ियों और अन्य जगहों पर रंगोली से खूब सजाया गया था । रामघाट क्षेत्र में  लाइटिंग और झालर से सजाए गया था जिससे  पूरा नगर जगमग हो रहा था । बाहर से आए पर्यटक और श्रद्धालु भी दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का आनंद ले रहे थे । जन अभियान परिषद इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । एक दीप मां नर्मदा के नाम अभियान संचालित किया । इस अवसर पर अमरकंटक के अनेक संत-महात्मा , समाजसेवी , श्रद्धालु व जनप्रतिनिधि , पत्रकार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

महाआरती बाद भक्ति संध्या में लोग शामिल हुए जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल  जबलपुर अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से माँ नर्मदा की आराधना किए जिसमें  समूचा रामघाट और अमरकंटक जैसे भक्तिमय ध्वनियों के बीच डूब गया ।

दीप प्रज्ज्वलन में अमरकंटक के अनेक विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित होकर इक्यावन हजार दीपों को सजाया और प्रज्वलित किया गया था । इन विद्यालयों के शिक्षक और स्टॉफ भी साथ था ।

आज के इस आयोजन में मुख्यरूप से मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) श्री दिलीप जयसवाल , कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अर्चना कुमारी , पुष्पराजगढ़ अनु. विभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री वसीम अहमद भट्ट , नायब तहसीलदार अमरकंटक श्री ज्ञानदास पनिका , श्री कौशलेंद्र मिश्रा , मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते , अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी , पटवारी अश्विन तिवारी , भूपेंद्र मिश्रा आदि  कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

यह दीपोत्सव पर्व नर्मदा तट पर भक्ति , प्रकाश और संस्कृति का अद्भुत संगम बनकर अमरकंटक की आध्यात्मिक गरिमा को और प्रखर किया । यह दीपोत्सव पर्व पिछले वर्ष से ही संत मंडल अमरकंटक ने प्रारंभ किया था । यह द्वितीय वर्ष था । इस पर्व को जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी की अथक प्रयास से यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला अनूपपुर के सहयोग से अमरकंटक के रामघाट पर नर्मदा के उत्तर तथा दक्षिण दोनों तटों पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!