भाजपा हसौद मंडल में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला सम्पन्न, ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन।

0
IMG-20251109-WA0694.jpg

रिपोर्टर ✒️ तुला राम सहीस
हसौद भारतीय जनता पार्टी हसौद मण्डल द्वारा 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे मंडी प्रांगण हसौद में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ, जिसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से गीत गाया और राष्ट्रप्रेम की भावना को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभापति जिला पंचायत सक्ती निर्मल सिन्हा उपस्थित रहे। उन्होंने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम सूची में जोड़वाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही लोकतंत्र की मज़बूती की आधारशिला है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश साहू, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ सम्पूर्णानंद मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष
शत्रुघन यादव, मण्डल महामंत्रीगण राजकुमार कश्यप एवं जगेश्वर चन्द्रा, मण्डल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी एवं  उत्तरा कश्यप, कोषाध्यक्ष  ओगेन्द्रपुरी गोस्वामी, प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष केंवट, मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी शिवचरण ज्वाला, कार्यालय सह प्रभारी हरिराम कर्ष तथा भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष शिवम् जायसवाल सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता, शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक एवं सभी बूथ अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यशाला में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मतदाता सूची की जाँच, संशोधन एवं नए नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी निर्वाचन की तैयारी में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शत्रुघन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हसौद मण्डल टीम एकजुटता और समर्पण के साथ भाजपा संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजकुमार कश्यप द्वारा किया गया एवं अंत में वंदे मातरम् के पुनः गान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!