अमरकंटक में अखिल भारतीय क्रिया योग सम्मेलन के द्वितीय दिवस हुआ धार्मिक , सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन

0
IMG-20251109-WA0508.jpg

• योग गुरु ज्ञानेश्वर नाथ तिवारी एवं गुरु माता श्रीमती उषा तिवारी ने किया ‘लेख संकलन’ पुस्तक और वार्षिक पत्रिका योगामृत का विमोचन

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक ।। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री श्यामा चरण संघ के तत्वावधान में चल रहे अखिल भारतीय क्रिया योग सम्मेलन के द्वितीय दिवस को मेला मैदान स्थित विशाल सभा में विविध धार्मिक , आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए संपन्न । कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य एवं पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन , आरती , रुद्राभिषेक तथा सुंदरकांड पाठ से हुआ । इसके पश्चात योग गुरु पंडित ज्ञानेश्वर नाथ तिवारी जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं , अनुयायियों और गुरु भाई-बहनों को गुरु परंपरा का संदेश और आशीर्वचन प्रदान किया । गुरु माता श्रीमती उषा तिवारी ने भी भक्तजनों को प्रेरक उद्बोधन दिया और जीवन में साधना , भक्ति तथा गुरु के प्रति श्रद्धा के महत्व पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल ने आयोजन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए संघ की कार्यप्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत की ।

लेख संकलन पुस्तक एवं वार्षिक पत्रिका ‘योगामृत’ का विमोचन

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में योगाचार्य श्री अमरनाथ तिवारी जी महाराज द्वारा लिखित ‘लेख संकलन’ पुस्तक तथा संस्था की वार्षिक पत्रिका ‘योगामृत’ का विधिवत विमोचन किया गया ।
विमोचन योग गुरु पंडित ज्ञानेश्वर नाथ तिवारी एवं गुरु माता श्रीमती उषा तिवारी के करकमलों से सम्पन्न हुआ , इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया ।

भक्ति , संगीत और नृत्य से सजी संध्या

संध्याकालीन सत्र में पंडितों एवं पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण और श्लोक पाठ के बीच ढोल , नगाड़ा , घंटी और शंखध्वनि के साथ मनोहर आरती संपन्न हुई ।
बाहर से आए भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया और दर्शकों ने मुक्त कंठ से कलाकारों की सराहना की ।

कलश यात्रा के साथ हुआ धार्मिक उल्लास का संचार

प्रातः कालीन सत्र में विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । दो बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
इसके उपरांत विशाल कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से नर्मदा उद्गम मंदिर कुंड तक निकाली गई , जिसमें भक्तगण भजन-कीर्तन करते हुए सम्मिलित हुए । कलश यात्रा का समापन विशाल सभा हाल में पूजन-अर्चन एवं आरती के साथ हुआ ।

तीन दिवसीय 07 से प्रारंभ होकर यह अखिल भारतीय क्रिया योग सम्मेलन 9 नवंबर 2025 रविवार को संध्या कालीन सत्र में पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा ।
देश के विभिन्न राज्यों से आए महिला एवं पुरुष श्रद्धालु अमरकंटक के सौम्य वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत नजर आए तथा उन्होंने यहां के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!