गांजा सप्लाई करने के तीन फरार आरोपी जेल दाखिल।

0
IMG-20251110-WA0898.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग। पिकअप वाहन में सब्जी के आड़ में लगभग दो क्विंटल गांजे की सप्लाई करते एक वर्ष से फरार चल रहे तीन आरोपियों को थाना भिलाई नगर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत वर्ष 08 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि एक पिकअप वाहन में कुछ व्यक्ति गाड़ी के अंदर सब्जी के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा को उतई तरफ से परिवहन करते हुये सेक्टर 7 की ओर आ रहे थे। मुखबिर के बताये अनुसार सेक्टर 7 सड़क 24 के पास पहुंचकर घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 14 / व्ही 4975 मिला , जिसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरे दिन 09 फरवरी को पिकअप वाहन के चालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर साक्षियों की उपस्थिति में सब्जी से भरे पिकअप वाहन में सात नग सफेद रंग की बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा एक क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम जप्त किया गया और आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के विरुद्ध छेड़े गये अभियान में पूर्व लम्बित मामले को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित कर जांच किया गया। जांच के दौरान पिकअप वाहन के मालिक राजीब कुमार नायक से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अपने दो साथी बुलू प्रधान और अनुज प्रधान के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के द्वारा कृत्य अपराध पर पूर्व में कायम 20(ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना भिलाई नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भिलाई नगर जितेंद्र वर्मा , सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर , प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह , आरक्षक शहबाज खान , त्रिलोक भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण – बुलू प्रधान उम्र 30 वर्ष सरायपाली उड़ीसा , अनुज प्रधान 35 वर्ष मुनमुंडा उड़ीसा और राजीब कुमार नायक 41 वर्ष राउरकेला उड़ीसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!