बसंतपुर क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मुकाबला सम्पन्न — पुलिस टीम पचपेड़ी बनी विजेता 32 टीमों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित।


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर। स्व. पंकज पैकरा एवं तुलसी पटेल की स्मृति में आयोजित बसंतपुर क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न हुआ। 5 नवंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 11 नवंबर तक चली, जिसमें क्षेत्र की 32 टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में राधा खिलावन पटेल (सभापति, जिला पंचायत बिलासपुर) तथा जमुना राजकुमार पैकरा (जनपद सदस्य, जनपद पंचायत मस्तूरी) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरन नरेश पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत बसंतपुर ने की।
इस अवसर पर अमलडीहा, भिलौनी, चिश्दा, गोपालपुर और परसोडी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



फाइनल मुकाबला पुलिस टीम पचपेड़ी और खपरी टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया। रोमांचक संघर्ष में पुलिस टीम पचपेड़ी ने विजयी बनकर बसंतपुर क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का खिताब अपने नाम किया।
तृतीय स्थान पर बसंतपुर युवा क्रिकेट टीम रही, जबकि चतुर्थ स्थान मुकुंदपुर टीम को मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुर्गेश (पचपेड़ी टीम) को और मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान गोलू सेन (खपरी टीम) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की समस्त व्यवस्था युवा क्रिकेट टीम बसंतपुर ने संभाली।
अंत में आयोजक मंडल ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



