बैगा ग्राम मंजुरहा में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन हेतु जनजागरण शिविर आयोजित।

0
IMG-20251114-WA0722.jpg

मुंगेली । जिलाधीश कुंदन कुमार के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में जिले के दूरस्थ बैगा बहुल ग्राम मंजुरहा (विकासखंड लोरमी) में 13 नवंबर 2025 को क्षय (टीबी) एवं कुष्ठ उन्मूलन के उद्देश्य से जनजागरण शिविर आयोजित किया गया। जिले के दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने तथा गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसे शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में संदेहास्पद मरीजों की पहचान कर उनकी आवश्यक जांच तथा उपचार उपलब्ध कराया जाता है। शिविर के प्रभावी संचालन हेतु एक दिन पूर्व कोटवार द्वारा ग्राम में मुनादी की गई। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने घर–घर जाकर लोगों को शिविर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।

शिविर में हुई स्वास्थ्य जांच कुल 45 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें—
संदेहास्पद टीबी मरीज – 07
सर्दी-खांसी – 12
दाद-खुजली-खाज – 04
बुखार – 06
कमजोरी – 05
हाथ-पैर दर्द – 04
ANC जांच – 01
आंख संबंधी समस्या – 01
कान दर्द – 03
अन्य – 02
टीबी के संदेहास्पद मरीजों के बलगम नमूनों को CBNAAT मशीन में जांच हेतु एकत्र किया जाएगा।

चिकित्सा एवं जागरूकता गतिविधियाँ
जिला क्षय/कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ और परामर्श प्रदान किया।
इसके साथ ही टीबी और कुष्ठ रोग से बचाव, लक्षण और उपचार संबंधी जानकारी पम्पलेट वितरण के माध्यम से दी गई।

उल्लेखनीय उपस्थिति
इस जनजागरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के— डीपीसी अमिताभ तिवारी,डीपीपीएमसी अमित सिंह,पीएमडीटी समन्वयक धीरज रात्रे,आरएमए सतपाल सिंह कंवर,
आरएचओ शिवपाल,सेक्टर सुपरवाइजर लता दर्रो
तथा मितानिनों का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे शिविर ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने और टीबी व कुष्ठ उन्मूलन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!