अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस एवं नेहरू जयंती का भव्य उत्सव।


मुंगेली । अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बाल दिवस एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की महिला अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की, जिससे पूरे समारोह में उल्लास, आत्मीयता और पारिवारिक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत महिला अभिभावकों के स्वागत तथा नेहरूजी एवं माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए आकर्षक नृत्य-प्रस्तुति दी गई। “Know Your Mom Quiz” और “Ramp Walk with Mom” जैसी गतिविधियों ने माताओं और बच्चों के संबंधों में और भी मधुरता और आत्मीय जुड़ाव जोड़ दिया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्राचार्य सपना जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में परिवार और विद्यालय का संयुक्त सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। समारोह के अंत में माताओं को Best Mom Trophy एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी, विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और शैक्षणिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान बच्चों के आत्मविश्वास और सीखने की इच्छा को और सशक्त बनाने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक टीम का उत्कृष्ट सहयोग तथा शिक्षिका सरिता यादव और नवीन साधु के प्रभावी संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभिभावकों ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास और परिवारिक जुड़ाव को मजबूत बनाते हैं। समारोह का समापन प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देने के साथ हुआ।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




