कोसमा में बाल दिवस पर ज्ञान और सीख का संगम — FLN मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

0
IMG_20251116_131850_992.jpg

मुंगेली । शासकीय प्राथमिक शाला कोसमा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में “FLN मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। “करके देखबो, सीख के रहीबो” की थीम पर आधारित इस मेले में बालवाड़ी हिन्दी, गणित और अंग्रेजी विषयों से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिन्हें नन्हे बच्चों ने स्वयं संचालित किया। विशेष रूप से ऑटो मोड में संचालित स्टॉल सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। मेले का मुख्य उद्देश्य था— “अब हमारा एक ही लक्ष्य, बच्चे होंगे FLN में दक्ष।” बच्चों ने पहेलियों, गणितीय खेलों, शब्द–निर्माण गतिविधियों, वाचन सामग्री तथा प्रत्यक्ष अनुभव आधारित शिक्षण मॉडलों के माध्यम से अपनी सीखने की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर रंगीन चार्ट, मॉडल और गतिविधि-आधारित शिक्षण सामग्री से जीवंत हो उठा। अभिभावकों और ग्रामवासियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और सीखने की गति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानपाठक एवं शिक्षकों ने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को स्व-शिक्षण के लिए प्रेरित करती हैं और foundational learning को मजबूत बनाती हैं। कार्यक्रम में शिक्षक मनोज कश्यप ने बाल दिवस एवं चाचा नेहरू के योगदान पर प्रकाश डालते हुए FLN की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि गतिविधि-आधारित शिक्षा बच्चों की जिज्ञासा और समझ दोनों को बढ़ाती है तथा सीखने को वास्तविक जीवन से जोड़ती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लोकगीत, समूह नृत्य, कहानी–वाचन तथा बाल अधिकारों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

मेले का समापन संदेश के साथ हुआ—
“हर बच्चा सक्षम, हर बच्चा दक्ष।”

कार्यक्रम में प्रधान पाठक राजेश्वरी पात्रे, रजनी कश्यप, खीरेंद्र साहू, संकुल समन्वयक मनोज कश्यप, ख़ुमेश्वर सोनवानी, सुशील यादव, रामकुमार साहू सहित शाला प्रबंध समिति के सदस्य, पालक-गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!