सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर शासकीय कर्मचारी का अवैध कब्जा

0
IMG-20251117-WA0580.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
पचपेड़ी । क्षेत्र के एक ग्राम में पदस्थ शासकीय कर्मचारी द्वारा सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध कब्जा जमाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से यात्री प्रतीक्षालय में ही अपना डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस भवन का उपयोग यात्रियों के बैठने और प्रतीक्षा करने के लिए होना चाहिए, उसे सरकारी कर्मचारी ने निजी उपयोग में बदल दिया है, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।

वहीं इस संबंध में जब ग्राम सरपंच से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि कर्मचारी को कई बार मना किया गया, लेकिन वह लगातार दबाव बनाते हुए कहता है— “यह मेरे गांव की जमीन है, मैं यहां कुछ भी कर सकता हूं, तुम्हें बोलने की जरूरत नहीं।”
सरपंच का कहना है कि कर्मचारी का यह रवैया न केवल सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग है, बल्कि पंचायत व्यवस्था और ग्रामीणों के अधिकारों का भी अपमान है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्री प्रतीक्षालय को कब्जे से तत्काल मुक्त कराकर कर्मचारी पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी पद की ताकत का गलत इस्तेमाल न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!