स्वच्छता सुदृढ़ीकरण हेतु निरंतर किए जा रहे हैं अभिनव पहल


• बिलासपुर स्टेशन में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टाफ (OBHS), पैंट्रीकार व क्लीन ट्रेन स्टाफ (CTS) को गार्बेज डिस्पोज़ल प्रबंधन पर किया गया विशेष काउंसलिंग |
बिलासपुर । दिनांक 16 नवम्बर 2025 को बिलासपुर स्टेशन में स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सीसीई/बिलासपुर, स्टेशन सुपरिटेंडेंट (कमर्शियल), सिविल डिफेंस स्टाफ तथा सीएचआई/बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ट्रेन संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस में कार्यरत OBHS स्टाफ एवं पैंट्रीकार के सभी कर्मचारियों को गार्बेज डिस्पोज़ल मैनेजमेंट की प्रक्रियाओं, मानकों तथा इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए उन्हें नियमित, जिम्मेदार एवं सुरक्षित कचरा निपटान के लिए प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही, बिलासपुर स्टेशन में कार्यरत CTS स्टाफ को भी कचरा संग्रहण, पृथक्करण एवं निपटान की प्रक्रियाओं सहित संपूर्ण स्वच्छता प्रबंधन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया – इस प्रकार की पहलें स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और कर्मचारियों में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करती हैं।




The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




