मुंगेली पुलिस में बाल सुरक्षा सप्ताह 2025 का आगाज़ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में बच्चों को दी जा रही जागरूकता की सीख


मुंगेली । जिले में 14 से 20 नवंबर 2025 तक मनाए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह 2025 का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में किया गया। बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता को मजबूत आधार देने जिलेभर में पुलिस विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
सप्ताह का शुभारंभ 14 नवंबर को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर स्थित मूक-बधिर संस्था से हुआ। यहाँ अध्ययनरत 19 बच्चों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा एवं जनप्रतिनिधि सौरभ वाजपेयी ने की। अतिथियों ने बच्चों से संवाद कर बाल सुरक्षा को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सुरक्षित बचपन ही सुरक्षित समाज की नींव है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थानों, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाइयों तथा सायबर सेल को निर्देश दिए हैं कि सप्ताह के दौरान बच्चों को गुड टच-बैड टच, ऑनलाइन सुरक्षा, मानसिक व शारीरिक शोषण से बचाव, बाल संरक्षण कानून, तथा पुलिस सहायता हेल्पलाइन 1098 व 112 की जानकारी सरल भाषा में प्रदान की जाए। पटेल ने कहा कि आधुनिक दौर में बच्चों को साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को थाना भ्रमण, सायबर सेल भ्रमण, तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अवलोकन भी कराया जा रहा है। इस दौरान बच्चों ने पुलिस कार्यप्रणाली, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और तकनीकी माध्यमों द्वारा होने वाली सुरक्षा तैयारियों को नजदीक से देखा। मुलाकात के दौरान पटेल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा—
“जागरूक बच्चे ही सुरक्षित बच्चे होते हैं, किसी भी खतरे की स्थिति में पुलिस आपकी पहली सहायता है।”
रविवार को पुलिस टीम ने विशाल मेगा मार्ट पहुँचकर अभिभावकों व आम नागरिकों को बाल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। टीम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए किन सावधानियों की आवश्यकता होती है और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देना क्यों जरूरी है।
इसी क्रम में चैतन्य एकेडमी की परीक्षा के दौरान एकेडमिक पब्लिक स्कूल नवागढ़ की छात्राओं को जागरूकता सत्र आयोजित कर साइबर ठगी, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया सुरक्षा, साइबर बुलिंग और स्वयं की सुरक्षा से जुड़ी प्रभावी जानकारी दी गई। छात्राओं ने भी पुलिस के इस प्रयास को बेहद उपयोगी बताया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस द्वारा आयोजित यह विशेष सप्ताह जिले में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा है। अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास व सुरक्षा की समझ बढ़ाते हैं।
मुंगेली पुलिस का यह अभियान स्पष्ट संदेश दे रहा है कि—
“बच्चों की सुरक्षा ही सुरक्षित और जागरूक समाज की नींव है।”

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




