अनजान व्यक्तियों से सावधान रहें, अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अपील


मुंगेली । जिले में बढ़ते साइबर अपराध और बैंकिंग धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने क्षेत्र के किसान भाइयों एवं आम खाताधारकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में अपना बैंक खाता विवरण, एटीएम जानकारी या अन्य निजी दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्व ग्रामीण इलाकों में बैंक कर्मियों के नाम पर लोगों से फॉर्म भरवाने और खाता विवरण लेने की कोशिश करते पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ पूर्णतः अवैध हैं और इनके माध्यम से लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “यदि कोई व्यक्ति स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आपका विवरण मांगता है या फॉर्म भरने की बात करता है, तो उसकी पहचान अवश्य जांचें। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए यह भी कहा कि बैंक से पैसा निकालने, पेंशन अथवा किसी भी सरकारी योजना से जुड़े दस्तावेज भरने के लिए केवल अधिकृत बैंक कर्मचारियों की मदद लें। किसी भी अनजान व्यक्ति को फॉर्म भरने या हस्ताक्षर कराने का अवसर न दें, क्योंकि यही जानकारी आगे चलकर धोखाधड़ी का आधार बन सकती है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी महत्वपूर्ण निर्देश:
किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना बैंक विवरण या पहचान संबंधी जानकारी साझा न करें।
अपना एटीएम नंबर, पासबुक, ओटीपी या अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ न बांटें।
बैंक से संबंधित कार्य के लिए केवल अधिकृत बैंक कर्मियों से ही सहायता प्राप्त करें।
किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में तुरंत मुंगेली पुलिस को सूचना दें।
मुंगेली पुलिस ने आम जनता को भरोसा दिलाया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता ही धोखाधड़ी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




