मस्तुरी के जोंधरा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ – 19 गांवों की भागीदारी, उत्साह और उमंग से सराबोर आयोजन।

0
IMG-20251119-WA1268.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
मस्तूरी । मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जोंधरा में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस वर्ष का आयोजन विशेष इसलिए भी है क्योंकि जोंधरा को केंद्र बनाकर 19 गांवों के खिलाड़ी दो दिवसीय (19–20 नवंबर) खेल महोत्सव में भाग ले रहे हैं। पहली बार इस स्तर के आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती राधा खिलावन पटेल, उतरा रात्रे, समारू राम केवट (सरपंच), रामखिलावन तिवारी (उपसरपंच), विकास तिवारी, बिरसिंह ध्रुव (सचिव) सहित ग्राम पंचायत जोंधरा के सभी पंच और ग्राम विकास समिति के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने वातावरण को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। ग्राम पंचायत जोंधरा ने इस आयोजन की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी। मैदान की साफ-सफाई, खेल सामग्री की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए विश्राम स्थल, युवा स्वयंसेवकों की तैनाती तथा सभी 19 गांवों के प्रतिभागियों के स्वागत की व्यापक तैयारी की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्राम स्तर पर इस तरह का खेल महोत्सव पहली बार आयोजित हो रहा है, जिससे बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
एकल खेलों में
•बोरा दौड़
•पैदल चाल
•100 मीटर दौड़
•तीरंदाजी
जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों का समावेश किया गया है। वहीं दलीय खेलों में
•रस्साकसी
•कबड्डी
•फुटबॉल
•वॉलीबॉल
की प्रतियोगिताएँ जोर-शोर से जारी हैं। मैदानों में जगह-जगह खिलाड़ियों की तालियों की गूंज और दर्शकों के उत्साह भरे नारे पूरे आयोजन को जीवंत बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि गांवों के बीच आपसी सौहार्द और खेल भावना को भी मजबूत कर रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन जोंधरा गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण बन गया है, जिसने पूरे क्षेत्र को खेलों की ऊर्जा और उत्साह से भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!