एसपी बनकर संतोषी धीवर ने किया महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन।

0
IMG-20251120-WA0576.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनारी के कक्षा बारहवीं की छात्रा कु० संतोषी धीवर ने आज महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा संतोषी धीवर ने दो ऑर्डर पास किये। जिसमें स्कूल व कालेज परिसर के आसपास स्थित पान ठेला गुमटियों की दूरी को दो सौ मीटर से अधिक दूरी में संचालित करने का निर्देश दिया गया और पुलिस लाईन की कार्यशैली का अवलोकन करते हुये टू व्हीलर वाहन की नीलामी के प्रकरण को भी वरिष्ठ कार्यालय (पुलिस महानिरीक्षक) हेतु अग्रेषित किया गया। यूनिसेफ के वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य मे बच्चों के इम्पावरमेंट प्रोग्राम के तहत ये आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर व सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे द्वारा जिले में साइबर सुरक्षा , महिला व बच्चों की सुरक्षा व यातायात शाखा के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है। यह दिन दुनियाँ भर के बच्चों के बीच आपसी समझ , सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिये मंच प्रदान करता है। साथ ही सरकारों और समुदायों को याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!