बाल सुरक्षा सप्ताह 2025 का भव्य समापन : 60 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बच्चों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक


मुंगेली । जिले में 14 नवंबर 2025 से प्रारंभ हुआ ‘बाल सुरक्षा सप्ताह 2025’ आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को सिटी कोतवाली मुंगेली परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन में आयोजित इस सप्ताहभर चलने वाले अभियान का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा, जागरूकता, आत्मरक्षा, साइबर सतर्कता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति शिक्षित करना था।
समापन समारोह में 60 विद्यार्थियों की हुई उपस्थिति
समापन कार्यक्रम में कन्या विद्यालय, नगर पालिका स्कूल तथा बिआरसाव स्कूल के 20-20 विद्यार्थियों सहित कुल 60 बच्चे शामिल हुए। बच्चों के आगमन पर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल को बाल सुरक्षा से जुड़े संदेशों, पोस्टरों एवं रंगोली से सजाया गया, जिससे समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा।

रंगोली, कविता, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं ने बढ़ाई चमक
बच्चों को चार प्रमुख प्रतियोगिताओं—रंगोली, कविता, निबंध और पेंटिंग—में भाग लेने का अवसर दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में बाल सुरक्षा, नारी सम्मान, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार तथा सुरक्षित समाज जैसे विषयों को प्रमुखता से शामिल किया गया।
• रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता से सुरक्षा के संदेशों को आकर्षक रूप दिया।
• कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने साइबर अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह तथा शिक्षा के महत्व पर प्रभावशाली रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
• निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों को अपने शब्दों और रंगों के माध्यम से दर्शाते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया।
सभी प्रतिभागियों को मिला सम्मान और प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं और उन्हें समाज में सुरक्षित रहने की दिशा में प्रेरित करते हैं।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा— “बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य बच्चों को न सिर्फ सुरक्षा संबंधी जानकारी देना है, बल्कि उन्हें यह भरोसा दिलाना भी है कि किसी भी प्रकार की परेशानी में पुलिस उनके साथ खड़ी है। आज के समय में बच्चों को साइबर सुरक्षा, स्कूल मार्ग की सुरक्षा, सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल और अजनबियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। हम इस अभियान के माध्यम से बच्चों में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “बच्चों की सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज, स्कूल और परिवार की संयुक्त जिम्मेदारी है। मुंगेली पुलिस आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगी, ताकि बच्चों का सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।”
कार्यक्रम का सफल समापन
समारोह के अंत में पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मुंगेली पुलिस बच्चों की सुरक्षा और विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है। बाल सुरक्षा सप्ताह 2025 जिले में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



