माँ शारदा कन्या विद्यापीठ,पोंडकी में समाज कार्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ  आयोजन

0
IMG-20251120-WA0636.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) , अमरकंटक के समाज कार्य विभाग ने 19 नवम्बर 2025 को माँ शारदा कन्या विद्यापीठ , पोंडकी , अनुपपुर जिले में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था । इस शिविर का उद्देश्य आसपास की जनजातीय बस्तियों के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना था ।

यह शिविर पुष्पराजगढ़ तहसील के ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था , जिसमें पोंडकी , भंडाकोना , कोगा , हर्राटोला और लालपुर सहित आस-पास के गाँवों के कुल 216 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया । शिविर में 12 चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम जिसमें दो एमबीबीएस डॉक्टर भी शामिल थे , ने स्वास्थ्य परामर्श , उपचार और सिकल सेल एनीमिया की जाँच की—जो अमरकंटक क्षेत्र में इस बीमारी की अधिकता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल थी । कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिग्विजॉय फुकन , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. पी. सरीवन और डॉ. सुनील सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर माँ शारदा कन्या विद्यापीठ से प्रवीण कुमार द्विवेदी और सुश्री रेखा रानी घोष तथा सामाजिक कार्य विभाग से डॉ. धर्मेन्द्र कुमार झारिया  सहायक प्रोफेसर भी उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम का समन्वयन सामाजिक कार्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रमेश बी और डॉ. कृष्णामणि भागवती द्वारा किया गया जिसमें एमएसडब्ल्यू प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों तथा पीएचडी शोधार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ. रमेश बी ने जिला चिकित्सा विभाग , ब्लॉक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी , IGNTU प्रशासन और माँ शारदा कन्या विद्यापीठ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन एमएसडब्ल्यू छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यावहारिक अनुभव साबित हुआ और विभाग सामाजिक उत्थान एवं जनजातीय विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!