मस्तूरी विधानसभा के जोंधरा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 19 गांवों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा।


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
मस्तूरी । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा के क्लस्टर हाई स्कूल मैदान में 19 नवंबर को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में जोंधरा को केंद्र बनाकर आसपास के 19 गांवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण शामिल हुए। खेल महोत्सव का माहौल पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का कारण बना।
दूसरे दिन 20 नवंबर को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में चन्द्र प्रकाश सूर्या (जिला अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा), जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि खिलावन पटेल, तथा नरेंद्र नायक (भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि) शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए बोले चन्द्र प्रकाश सूर्या
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सूर्या ने कहा कि—
“खेलने वाला खिलाड़ी कभी हारता नहीं है; वह या तो जीतता है या फिर सीखता है। खिलाड़ियों को खेल को शौकिया तौर पर नहीं, बल्कि प्रोफेशनल तरीके से अपनाना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। इस महोत्सव में 26 खेलों को खेलो इंडिया योजना में शामिल किया गया है, और पंजीकृत प्रतिभागियों के चयन के बाद हर वर्ष 1000 खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

छत्तीसगढ़ में खेलों को नई दिशा मिल रही – खिलावन पटेल
जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि श्री खिलावन पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न खेल आयोजन आयोजित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी आगे आकर अपना हुनर दिखा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सांसद एवं राज्य मंत्री श्री तोखन साहू विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल महोत्सव कार्यक्रमों में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
गांवों में पहली बार इतना बड़ा आयोजन, उत्साह चरम पर
जोंधरा और आसपास के गांवों में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेल आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत जोंधरा के पंचों, ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों ने उत्कृष्ट तैयारी की, जिसके कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उतरा रात्रे, समारू राम केवट, सरपंच रामखिलावन तिवारी, उपसरपंच विकास तिवारी, सचिव बिरसिंह ध्रुव, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आयोजित खेल
एकल खेल:
100 मीटर दौड़
पैदल चाल
बोरा दौड़
तीरंदाजी
दलीय खेल:
रस्साकसी
कबड्डी
फुटबॉल
वॉलीबॉल
समापन समारोह में हाई स्कूल के छात्र–छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, विद्यालय के प्राचार्य, ग्रामीणों एवं पालकों ने भारी संख्या में भाग लेकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन उत्साह, खेल भावना और अनुशासन के माहौल के साथ हुआ।




The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




