भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार, छह माह से ठहरी श्रद्धांजलि

0
IMG_20251122_132829_833.jpg

मल्हार । देश के भूतपूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पिछले छह महीनों से अनावरण की प्रतीक्षा कर रही है। यह स्थिति न केवल स्थानीय नागरिकों में निराशा का कारण बनी हुई है, बल्कि वाजपेयी जी के सम्मान में भी यह उदासीनता अत्यंत ही दुखद मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार प्रदेश के सभी नगर व ग्रामीण निकायों में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएँ स्थापित की जानी थीं। इसी क्रम में मल्हार में भी जून माह में प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। प्रतिमा भव्य है, पूर्ण रूप से तैयार है और स्थान का सौंदर्यीकरण भी किया जा चुका है, किंतु अनावरण की तिथि आज तक निर्धारित नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, भाजपा नेताओं की अंदरूनी गुटबाज़ी इस विलंब का मुख्य कारण बताई जा रही है। किसी भी वरिष्ठ नेता द्वारा मल्हार आकर प्रतिमा का अनावरण करने की पहल नहीं की जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम लगातार टलता जा रहा है। बताया जा रहा है कि संभवतः पूरी प्रदेश में केवल मल्हार की यह ही प्रतिमा है जो अब तक अनावरण की प्रतीक्षा में है।

नागर समाज, बुद्धिजीवियों और युवाओं ने इस देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के महान नेता को समर्पित प्रतिमा का अनावरण राजनीति का विषय नहीं बनना चाहिए। वे शासन और संबंधित जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि शीघ्रातिशीघ्र अनावरण की तिथि सुनिश्चित की जाए, ताकि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को उचित सम्मान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!