एसईसीएल ने मनाया 41वां स्थापना दिवस : एक बार फिर देश की नंबर 1 कोयला कंपनी बनने का संकल्प

0
IMG-20251125-WA0941.jpg

बिलासपुर । दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र (एसईसीएल) ने सोमवार को अपने 41वें स्थापना दिवस का सोल्लासपूर्ण आयोजन मुख्यालय परिसर में किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, स्वतंत्र निदेशक श्याम अग्रवाल, गजानंद देवराव असोले, निदेशक (तकनीकी–संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, निदेशक (तकनीकी–योजना/परियोजना) रमेश चंद्र महापात्र सहित एसईसीएल के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व निदेशक, संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा-कौंसिल, ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सम्मान किया गया। इससे पूर्व दुहन ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ध्वज फहराकर स्थापना दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया।

मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि 1985 में स्थापना के बाद से एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा का आधार स्तंभ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसईसीएल अपनी गौरवशाली पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हुए एक बार फिर देश की नंबर 1 कोयला कंपनी बनेगी। दुहन ने सुरक्षित खनन, सतत विकास और कोयलांचल परिवार के कल्याण को कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि एसईसीएल केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और हरित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

समारोह के दौरान विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) CDN सिंह ने दिया। कार्यक्रम में एसईसीएल पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा कंपनी की नई वेबसाइट का अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मंच संचालन का दायित्व वरुण शर्मा (मानव संसाधन) और सी. अनुराधा (ई/एम) ने संभाला। अंत में आभार प्रदर्शन वरीय प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एसईसीएल परिवार के सदस्यों ने संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!