मुंगेली व्यापार मेला जिले की रचनात्मक पहचान- उपमुख्यमंत्री अरूण साव।

0
IMG-20251126-WA0397.jpg

मुंगेली । मुंगेली व्यापार मेला धीरे-धीरे अपने दसवें वर्ष तक पहुंच गया । बीते 9 वर्षों में मुंगेली व्यापार ने क्षेत्र में अपनी नई पहचान स्थापित किया है । उद्योग और व्यापार के साथ-साथ कला और संस्कृति  के क्षेत्र में टीम ने अनुकरणीय कार्य किया है । मुंगेली व्यापार मेला इस वर्ष नये स्वरूप में दिख रहा है । अगर व्यवस्था, साज सज्जा और कार्यक्रम को देखें तो निरंतर वर्ष दर वर्ष मेला का एक शानदार स्वरूप शहर को देखने मिल रहा है ।   

पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां वीणापाणी, विघ्नहर्ता गणेश जी व मां भारती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने उद्बोधनन में कहा – मुंगेली की मिट्टी का संस्कार मेरे साथ हमेशा रहा । मुंगेली में रचनात्मक कार्यों के लिए युवाओं ने जो किया है, वह प्रशंसनीय है । मुंगेली व्यापार मेला प्रदेश के बेहतरीन आयोजननों में से एक है । अपने जन्मदिन पर उर्जावान टीम के साथ समय बिताना सुखद संयोग है । जन्मदिन के अवसर पर इस टीम ने मुझे हजारों लोगों से आशीर्वाद दिलाया है । इन युवाओं को देखकर मुझे अपना विद्यार्थी जीवन याद आता है । मैं स्टार्स आफ टुमारो टीम को बधाई देता हूं । बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा- छोटे से जिले में इतने भव्य आयोजन के लिए स्टार्स ऑफ टुमारो टीम की जितनी प्रशंसा की जाये कम है । यह मेला निरंतर उन्नति की ओर रहे, शुभकामनाएं देता । इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा – स्टार्स आफ टुमारो टीम ने वास्तव में शहर को एक त्यौहार दिया है । जिसकी प्रतीक्षा शहर के लोग वर्ष भर करते हैं । इस विशेष अवसर पर मैं उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं एवं स्टार आफ टुमारो को सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा दसवें वर्ष में और अधिक रौनक, विस्तारित और नया स्वरूप देखने को मिल रहा है । जिस तरह से नौ वर्षों से सफल और शानदार मेला का आयोजन कर रहे हैं साथ ही पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण भी कर रहे हैं । मैं पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण में स्टार्स आफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा –  मुंगेली व्यापार मेला स्टार्स ऑफ टुमारो का मेला नहीं बल्कि पूरे शहर का है । इसमें आप सबका सहयोग है और अपेक्षा है अपना सहयोग करते हैं । आप सभी का इस आयोजन में हार्दिक अभिनंदन है । मुंगेली व्यापार मेला लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का एक उद्देश्य है । हम स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्रों के साथ साथ नगर के नव प्रतिभा को मुंगेली गाट टैलेंट, साहित्य , मेहंदी, चित्रकला आदि प्रतियोगिता के माध्यम से शहर व प्रदेश के सामने लाना चाहते हैं । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । आभार प्रदर्शन टीम स्टार्स के सचिव विनोद यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!