मोबाइल दुकान में चोरी करने के दो आरोपी जेल दाखिल एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने किया चोरीकाण्ड का खुलासा।


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
धमतरी । ताला में आग लगाकर तोड़ने के असफल प्रयास के बाद पत्थर से ताला तोड़कर मोबाइल दुकान से मोबाइल एवं कॉम्बो पैक चोरी करने के एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को भखारा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी कृष्णकांत साहू निवासी भैसबोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोबाइल दुकान ग्राम सिलीडीह में है , जिसे वह प्रतिदिन सुबह नौ बजे खोलता और शाम साढ़े सात बजे बंद करता था , उस दुकान में चोरी हो गई। विगत दिवस 21 नवम्बर को सुबह लगभग छह बजे पास की होटल के संचालक खिलेन्द्र देवांगन द्वारा सूचना दी गई कि दुकान का ताला टूटा है और शटर पर आग लगाने का काला निशान है। प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ था और आग लगाने का निशान स्पष्ट दिख रहा था। दुकान के अंदर से 04 कीपैड मोबाइल (आई-टेल) , 01 जियो भारत मोबाइल , 01 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल तथा 27 नग कॉम्बो , कुल 29650 रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना तत्काल भखारा में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4) , 305 बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य , मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम कथन में स्वीकार किया कि तीनों (दो आरोपी एवं एक विधि संघर्षरत बालक) पैदल सिलीडीह पहुंचे और दुकान के ताले में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। आग से ताला ना खुलने पर पत्थर से तोड़कर वे अंदर प्रवेश किये और मोबाइल तथा कॉम्बो पैक चोरी कर ले गये। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से भखारा थाना पुलिस एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
बरामदगी –
पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी ठाकुर राम पाल से 02 नग कीपैड मोबाइल , अनिरुद्ध निषाद से 01 नग कीपैड मोबाइल , 11 नग कॉम्बो और विधि से संघर्षरत बालक से 01 नग कीपैड मोबाइल , 01 नग एंड्रॉइड रेडमी मोबाइल और 16 नग कॉम्बो इस तरह से कुल जप्ती 04 कीपैड मोबाइल , 01 जियो भारत मोबाइल , 01 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल एवं 27 नग कॉम्बो।
गिरफ्तार आरोपीगण –
ठाकुर राम पाल पिता मिलाप राम पाल उम्र 28 वर्ष , अनिरूद्ध निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी – जरवायडीह , चौकी – बिरेझर , थाना – कुरूद , जिला – धमतरी (छत्तीसगढ़) और एक विधि से संघर्षरत बालक।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




