मुंगेली में वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन का गठन प्रीतेश ‘अज्जू’ आर्य बने जिला अध्यक्ष, पत्रकारों ने एकजुटता पर दिया जोर

0
IMG-20251126-WA0887.jpg

मुंगेली । नगर के बिलासपुर रोड स्थित भवन में बुधवार को वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्यों द्वारा की गई। इसमें संगठन की मजबूती, वेब पत्रकारिता की चुनौतियों और डिजिटल मीडिया की दिशा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में वक्ताओं ने वेब मीडिया की बढ़ती भूमिका और उससे जुड़ी दिक्कतों को स्पष्ट शब्दों में रखते हुए कहा कि डिजिटल पत्रकारिता अब मुख्यधारा की आवश्यकता बन चुकी है। ऐसे में वेब मीडिया कार्यकर्ताओं के लिए एक मजबूत मंच अनिवार्य है। इसी कड़ी में संगठन के पुनर्गठन से लेकर भविष्य की रणनीति तक कई बिंदुओं पर सर्वसम्मति बनी।

बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि सर्वसम्मति से प्रीतेश ‘अज्जू’ आर्य को वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन, मुंगेली का जिला अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन पर उपस्थित पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य वर्षों से वेब पत्रकारिता में सक्रिय हैं और संगठन को नई दिशा देने में सक्षम नेतृत्व प्रदान करेंगे।

सत्र के दौरान यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन को कानूनी रूप देने के लिए शीघ्र ही उसका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके लिए एक विशेष समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सदस्यों ने अपनी पूर्ण सहमति दी। साथ ही संगठन के विस्तार और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आगामी दिनों में विस्तृत बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।

पत्रकारों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों को एक मंच पर लाना, उनके हितों की रक्षा करना, समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक आवाज उठाना और डिजिटल पत्रकारिता के मानकों को मजबूत बनाना है। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लेते हुए संगठन की सफलता के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में अभिलाष सिंह, संजय जायसवाल, रवि शुक्ला,अक्षय लहरे, स्वतंत्र तिवारी, इमरान खोखर, मनीष नामदेव, अतुल श्रीवास्तव एवं बंशी भटवानी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!