मुंगेली में “पहल” अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ युवा सशक्तिकरण, साइबर सुरक्षा और कौशल विकास पर होगा विशेष फोकस


मुंगेली । जिले में नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में चल रहा जनजागरूकता अभियान “पहल – बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ” अब और विस्तृत रूप ले चुका है। जून माह से निरंतर संचालित इस अभियान के पहले चरण में पुलिस टीम एवं पहल समूह द्वारा स्कूलों, सामाजिक संस्थानों और ग्रामीण मंचों के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
पहले चरण में 48 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं तथा 20 हजार से अधिक नागरिकों को नशा विरोधी पहल, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया था। अभियान की सफलता को देखते हुए अब “पहल” के दूसरे चरण का शुभारंभ 26 नवंबर 2025 को एसएनजी महाविद्यालय, मुंगेली में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा किया गया।
नए चरण का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक चुनौतियों से परिचित कराते हुए युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन, AI कार्यशाला, साइबर सिक्योरिटी तथा यातायात जागरूकता पर केंद्रित है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने महाभारत के उदाहरण के माध्यम से गुरु के महत्व और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि— कौरव गुरु द्रोण को केवल दक्षिणा लेने वाला गुरु मानते थे, पांडव उन्हें शिक्षा देने वाला गुरु समझते थे, जबकि अर्जुन ने अपने गुरु में ब्रह्मा-विष्णु-महेश का स्वरूप देखा। इसी कारण अर्जुन के सारथी स्वयं भगवान श्रीकृष्ण बने। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वयं तय करें कि जीवन में किसका मार्गदर्शन लेना है और अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें। UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन देने की बात भी उन्होंने कही।
कार्यक्रम में पहल टीम की सदस्य श्रीमती शैलजा स्वामी ने युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास और AI कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सतर्कता उपाय बताए। श्रीमती जया गुप्ता ने छात्रों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। पुलिस विभाग की बबीता श्रीवास ने साइबर ठगी से बचने के उपाय तथा सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
एसएनजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजत दवे, साइंस कॉलेज के प्राचार्य, कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश उपाध्यक्ष तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
“पहल” अभियान का दूसरा चरण युवाओं को सुरक्षा, रोजगार क्षमता, तकनीकी ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर एक नई दिशा देने वाला साबित होगा।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




