छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव: घनश्याम वर्मा पुनः मुंगेली जिला अध्यक्ष नियुक्त


रायपुर/मुंगेली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में व्यापक पुनर्गठन की प्रक्रिया के बीच पार्टी हाईकमान ने जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इसी क्रम में मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर घनश्याम वर्मा को पुनः नियुक्त किया गया है। उनकी वापसी को जिले में संगठन को स्थिरता, अनुभव और मजबूत नेतृत्व प्रदान करने वाली महत्वपूर्ण नियुक्ति माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये सभी नियुक्तियाँ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का हिस्सा हैं। इस अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक भेजे थे, जिन्होंने स्थानीय स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक समूहों के साथ विस्तृत चर्चा की।
पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने जिलों की स्थिति, राजनीतिक समीकरण, संगठन की जरूरतों और स्थानीय चुनौतियों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को प्रस्तुत की थीं। इन रिपोर्टों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद, जिला अध्यक्षों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया गया।
मुंगेली जिले के लिए घनश्याम वर्मा के नाम पर सहमति बनना उनके संगठनात्मक अनुभव और जिले में उनकी पकड़ को दर्शाता है। वर्मा पहले भी जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे हैं और पार्टी की विभिन्न रणनीतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी पुनर्नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने घनश्याम वर्मा सहित सभी नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी समय में संगठनात्मक चुनौतियों और चुनावी तैयारियों में उनकी भूमिका निर्णायक रहेगी।
देखिए आदेश 👇



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




