एनटीपीसी सीपत ने राख आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया। सेमिनार,पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रमुख

0
IMG-20251129-WA0697.jpg

बिलासपुर । एनटीपीसी सीपत द्वारा 28 नवम्बर 2025 को राख आधारित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन–जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भवन निर्माण कार्यों में राख से बने उत्पादों के प्रभावी, दक्ष और पर्यावरण–अनुकूल उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।

सेमिनार का शुभारंभ जिला कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त (आईएएस) अमित कुमार, एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख वी. के. पांडेय और क्रेडाई अध्यक्ष सुशील पाटेरिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ईंट के आकार में विशेष रूप से तैयार केक काटकर किया गया। इस अनोखी शुरुआत ने प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और सेमिनार को विशेष महत्व प्रदान किया।

कार्यक्रम में पीडब्लूडी, सीपीडब्लूडी, नगर निगम, क्रेडाई, बिलासपुर बिल्डिंग एसोसिएशन, रेलवे सहित विभिन्न आर्किटेक्ट्स, कॉन्ट्रैक्टर्स और आरएमसी प्लांट प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित विशेषज्ञों ने राख के उपयोग से बनने वाले ब्रिक्स, इंटरलॉकिंग वॉल ब्लॉक्स, विभिन्न आकारों एवं वजन के एग्रीगेट्स, पेवर ब्लॉक, फ्लोर टाइल्स, पार्क बेंच और पार्क टेबल जैसे उत्पादों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, इन उत्पादों के उपयोग से निर्माण क्षेत्र में आ रही लागत में कमी, मजबूती में बढ़ोतरी और पर्यावरण संरक्षण में मिल रही बड़ी सहायता पर भी प्रकाश डाला गया।

सेमिनार के दौरान एनटीपीसी सीपत के तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को राख आधारित उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता, उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों से निकलने वाली राख का सही वैज्ञानिक उपयोग न केवल पर्यावरण–हितैषी है बल्कि निर्माण क्षेत्र के लिए एक आर्थिक विकल्प भी सिद्ध हो सकता है।

कार्यक्रम का समापन एनटीपीसी सीपत के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सुरोजित सिन्हा के संबोधन से हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि राख आधारित उत्पादों का बढ़ता उपयोग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और एनटीपीसी लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है।

पूरे कार्यक्रम ने राख आधारित उत्पादों के उपयोग को लोकप्रिय बनाने और इनकी महत्ता को जन–जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए एनटीपीसी सीपत की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित करने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!