एसईसीएल मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का उद्घाटन

0
IMG-20251201-WA0528.jpg


बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय में 01 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ 01 दिसंबर को मुख्यालय प्रांगण में सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया।

उद्घाटन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन द्वारा निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए हरीश दुहन ने कहा कि खदानों में शून्य दुर्घटना लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को मिलकर लगातार प्रयास करना होगा। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता बनाकर कार्यसंस्कृति विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने कर्मियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर पहल पर जोर दिया।

निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने कहा कि सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि कार्यसंस्कृति का अनिवार्य हिस्सा है। अनुशासन और सकारात्मक अभिवृत्ति (Attitude) ही सुरक्षा लक्ष्य को संभव बनाती है। सुरक्षा पखवाड़ा सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक और खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा शपथ का पठन किया गया, जिसे सभी उपस्थितों ने दोहराया। श्रमवीरों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा ‘सुरक्षा से समृद्धि’ बुकलेट का विमोचन किया गया।

स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) मनोज कुमार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुसमुंडा क्षेत्र टीम द्वारा ‘‘सुरक्षा’’ विषयक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें खदान कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन का संदेश दिया गया।

समापन में हरीश दुहन, एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, बिरंची दास और हिमांशु जैन ने एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संदेश के प्रसार के लिए सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम संचालन का दायित्व मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) शेख जाकिर हुसैन ने निभाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!