छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की मासिक बैठक संपन्न, बैंक प्रबंधन ने किया पेंशनरों का सम्मान।

0
IMG_20251206_090738_733.jpg

मुंगेली। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ, जिला शाखा मुंगेली की मासिक बैठक शुक्रवार को सियान सदन, रामगढ़ में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, मुंगेली के शाखा प्रबंधक एवं बैंक स्टाफ द्वारा पेंशनरों का शाल, पुष्पगुच्छ एवं नाश्ते के साथ भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही आनंदाश्रम के सदस्यों का भी सम्मान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

बैठक में मुंगेली एवं पथरिया क्षेत्र के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पेंशनधारी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सभी सदस्यों को “पेंशनर डे” 17 दिसंबर 2025 को बलौदा बाजार में आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुंगेली, पथरिया एवं लोरमी क्षेत्र के अधिक से अधिक पेंशनरों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर सहमति बनी तथा बड़ी संख्या में पेंशनरों के शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की गई।

• डिजिटल सेवाओं की दी गई जानकारी, साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील

बैठक के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन सेवाओं का सुरक्षित उपयोग किया जाए और फ्रॉड, साइबर ठगी व बैंकिंग अपराधों से कैसे बचा जा सकता है। उपस्थित पेंशनरों को मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम सुरक्षा और ओटीपी से जुड़ी सावधानियों की भी जानकारी दी गई।

• संगठन के कार्यों की सराहना

बैठक में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ द्वारा पेंशनरों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह संगठन पेंशनरों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सतत कार्य कर रहा है।

• आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन

बैठक के अंत में सभी आगंतुकों, बैंक अधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!