SECL–SECR की संयुक्त समीक्षा बैठक में रेल डिस्पैच और परियोजनाओं की प्रगति पर मंथन।

0
IMG-20251206-WA0001.jpg

बिलासपुर/रायपुर । कोयला परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने के उद्देश्य से SECL और SECR के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस उच्चस्तरीय बैठक की संयुक्त अध्यक्षता CMD SECL हरीश दुहन तथा GM SECR तरुण प्रकाश ने की। बैठक में CERL, CEWRL और SECL के समग्र परिचालन प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में CMD IRCON Hari Mohan Gupta, CMD RITES Rahul Mithal, SECL एवं SECR के वरिष्ठ अधिकारी तथा IPRCL के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कोयला परिवहन, रेल लिंक परियोजनाओं और भविष्य की रणनीति को लेकर गहन चर्चा की।



• रेल डिस्पैच बढ़ाने के रोडमैप पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में SECL के वर्तमान उत्पादन एवं रेल डिस्पैच क्षमता की समीक्षा करते हुए आने वाले समय में इसे और अधिक बढ़ाने के लिए ठोस रोडमैप पर विचार किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोयला लॉजिस्टिक्स देश की ऊर्जा सुरक्षा का अहम आधार है और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी।

रेल-डिस्पैच व्यवस्था को तेज, निर्बाध और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न तकनीकी एवं व्यवस्थागत सुधारों पर भी मंथन किया गया।

• CERL और CEWRL परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष फोकस

बैठक के दौरान CERL और CEWRL की रेल अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की भी बारीकी से समीक्षा की गई। समयबद्ध निर्माण में आ रही चुनौतियों और बाधाओं की पहचान की गई तथा इन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए।

इसके लिए IRCON, RITES और IPRCL के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि सभी परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी की जा सकें और कोयला परिवहन को नई गति मिल सके।

• कोयला लॉजिस्टिक्स को लेकर आपसी तालमेल पर सहमति

SECL और SECR, दोनों इकाइयों ने यह दोहराया कि कोयला लॉजिस्टिक्स को निर्बाध, कुशल और समयबद्ध बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। भविष्य में भी नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से परियोजनाओं की निगरानी की जाएगी।

• नवंबर 2025 में SECL का रिकॉर्ड रेल-डिस्पैच

बैठक के समापन पर यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई कि SECL ने नवंबर 2025 में 1,767 रेक लोडिंग कर अपने इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक रेल-डिस्पैच दर्ज किया है। इस उपलब्धि की सराहना GM SECR द्वारा की गई और इसे SECL के समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!