मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला का सख्त रूख:2 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण,गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

0
Screenshot_20251206_094834.jpg

मुंगेली । नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शुक्रवार को मुख्य बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे बुधवारी बाजार सौंदर्यीकरण,रिपेयरिंग कार्य तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण की प्रगति का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने ठेकेदार और सुपरवाइजिंग टीम को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कार्य की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा,”अगर कार्य में गुणवत्ता नहीं मिली तो खैर नहीं। काम समय पर और मानक के अनुसार पूरा होना चाहिए,अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इस निरीक्षण में इंजीनियर विद्यानंद यादव,प्रतीक पाण्डेय एवं पार्षद प्रतिनिधि आयुष शुक्ला भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने ठेकेदार के सुपरवाइजर को फटकार लगाई और कहा कि कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों सुधारी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस ठेकेदार को आगे टेंडर मिलने वाला है, वह स्वयं आकर प्रगति और व्यवस्थाओं की जानकारी दे। अध्यक्ष श्री शुक्ला ने इंजीनियर विद्यानंद यादव और प्रतीक पाण्डेय को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाते हैं तो किसी भी प्रकार का भुगतान आगे न किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी। नगरवासियों का मानना है कि अध्यक्ष का यह सख्त निरीक्षण बाजार क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्यों को गति देगा और गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!