हाई स्कूल बना झगड़ों का अड्डा, शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा नियंत्रण


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
मस्तूरी। मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन दिनों पढ़ाई से ज्यादा छात्रों के आपसी विवाद और मारपीट को लेकर चर्चा में है। शुक्रवार को छुट्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक छात्र को गंभीर चोटें आईं और वह घायल हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छुट्टी के समय स्कूल परिसर के बाहर छात्रों के दो गुटों में पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। छात्रों द्वारा लात-घूंसे और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम स्कूल परिसर के पास पहुंची, लेकिन पुलिस वाहन को देखते ही उपद्रवी छात्र मौके से फरार हो गए।

दबंग छात्रों से फैली दहशत
पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई, जिसमें कई छात्रों ने कुछ दबंग और उपद्रवी प्रवृत्ति के छात्रों के नाम बताए, जो आए दिन स्कूल का माहौल खराब करते हैं और अन्य छात्रों को डराने-धमकाने का काम करते हैं। छात्रों का कहना है कि इन दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है और छुट्टी के दौरान स्कूल के बाहर जमावड़ा लगाकर एक-दूसरे को उकसाया जाता है।
शिक्षकों की कमी भी बनी बड़ी वजह
घटना के समय स्कूल में केवल एक शिक्षक पटेल एवं दो शिक्षिकाएं ही मौजूद थीं। शिक्षक पटेल ने बताया कि प्राचार्य छुट्टी पर हैं और सीमित स्टाफ होने के कारण स्थिति को संभालना बेहद कठिन हो गया था। उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के दौरान भी दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ रहे थे, लेकिन छुट्टी के समय मामला पूरी तरह बेकाबू हो गया।
ग्रामीणों और पालकों ने कराया समझौता
मारपीट की जानकारी मिलते ही लोहरसी के पालकगण, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्षों से इस स्कूल में छात्रों के बीच विवाद और झगड़े की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। कई बार 112 पुलिस टीम भी यहां पहुंच चुकी है।
कभी भी घट सकती है बड़ी अनहोनी
स्थानीय लोगों और पालकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई और अनुशासनात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ी और गंभीर घटना घट सकती है।
बीईओ बोले– मुझे घटना की जानकारी नहीं
इस पूरे मामले पर जब खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा—
“मुझे इस झगड़े की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही स्कूल प्राचार्य से कोई सूचना प्राप्त हुई है, क्योंकि प्राचार्य शादी की छुट्टी पर हैं। फिर भी मैं शनिवार की सुबह स्कूल जाकर स्वयं निरीक्षण करूंगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



