गला दबाकर हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा – सीतामणी कोरबा के चंदेला हॉटल में शादी के लिये दबाव डालने पर महिला की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस मीडिया समूह से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 05 दिसंबर को सीतामणी कोरबा के चंदेला हॉटल में एक महिला की लाश मिली थी , जो 04 दिसंबर को राकेश मानिकपुरी नामक व्यक्ति के साथ हॉटल में आकर किराये पर कमरा बुक किये थे और उन्हें कमरा नंबर-207 दिया गया था। दूसरे दिन 05 दिसंबर को पूर्वान्ह ग्यारह बजे तक कमरा बंद होने से चेक करने पर खिड़की से पैर दिखाई दिया , तब कमरा खोलकर चेक करने पर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। परिजनों को बुलवाकर फोरेंसिक टीम के द्वारा परीक्षण कर शव का मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल कोरबा भेजा गया। मृतिका के चाचा शिवा दास पिता भीखम दास महंत उम्र 29 वर्ष निवासी मरकाडीह चौकी नैला थाना जांजगीर हा०मु० ढोढीपारा सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला-कोरबा के द्वारा थाना कोतवाली कोरबा में लिखित रिपोर्ट किये जाने पर कि राकेश मानिकपुरी मरकाडीह का रहने वाला है के खिलाफ थाना में हत्या का प्रकरण कमांक 875/ 2025 धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। वे दोनो होटल के कमरा में रूके थे , जिनकी किसी बात पर लड़ाई झगड़ा होने से राकेश मानिकपुरी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया था , जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही आरोपी राकेश मानिकपुरी को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के कुशल मार्ग निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया। पूछताछ किये जाने पर उन्होंने बताया कि 04 दिसंबर को मृतिका को लेकर चंदेला हॉटल सीतामणी कोरबा आया और रूम किराया लेकर वे दोनो रूके थे। महिला द्वारा शादी के लिये दबाव डालने पर नाराज होकर हत्या करना बताया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गय़ा।इस कार्यवाही में थाना कोतवाली के उपनिरी० महासिंह धुर्वे , उप निरी० शारदा वर्मा , सउनि राम कुमार उईके , आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता एवं सायबर सेल के आरक्षक आलोक टोप्पो और श्याम सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
राकेश कुमार मानिकपुरी पिता स्व. प्रकाश दास उम्र 25 वर्ष निवासी – मरकाडीह , थाना – नैला , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




