बीएमओ नवागढ़ ने आरोग्य मंदिर अमोरा के कर्मचारियों को दिया नोटिस।

0
IMG-20251206-WA1160.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – जिला अन्तर्गत विकासखण्ड मुख्यालय के खण्ड चिकित्सा अधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ के डॉ० यशपाल खन्ना ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमोरा के दो कर्मचारियों कु० शिखा यादव सीएचओ और प्रशांत कश्यप आरएचओ को अनुपस्थिति एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाये जाने के सबंध मे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी किये गये नोटिस में बीएमओ खन्ना ने लिखा है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमोरा के आज प्रातः 10 बजकर 30 मिनट में बंद रहने की सूचना जनप्रतिनधियो द्वारा दूरभाष से मुझे दी गईं , जिसको संज्ञान मे लेकर मेरे द्वारा आपके आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमोरा का आकस्मिक निरीक्षण दोपहर 12 बजकर 36 मिनट मे किया गया। जिसमे आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमोरा बंद पाया गया , जो कि आपके कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है जबकि सघन कुष्ठ खोज अभियान के तहत सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे मितानिन को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाना था। बीएमओ ने दोनो कर्मचारियों को इंगित करते हुये आगे लिखा है कि आप तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अभिमत सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ कार्यालय में जमा करना सुनिचित करें। आपका स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये एक दिवस वेतन की कटौती की जावेगी , जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में बीएमओ खन्ना ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी / आर०एम०ए० केरा , शिवरीनारायण , जांजगीर , धुरकोट , सलखन , अमोरा , सिवनी , सरखों , नैला , सी.एच.ओ./ आर.एच.ओ. (महिला / पुरूष) उप.स्वा.के. / एच.डब्लू.सी को इंगित करते हुये सभी को शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान को निर्धारित समयानुसार खुला रखने का आदेश जारी किया था। उन्होंने तब भी स्पष्ट चेतावनी देते हुये बंद होने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी अधिकारी सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे कार्यरत सीएचओ / आरएचओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्राचार किये जाने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!