एनटीपीसी लारा द्वारा समुदाय में डस्ट्बिन वितरण।

0
IMG-20251209-WA0997.jpg

लारा । समुदाय की साफ़-सफ़ाई को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, NTPC लारा ने दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को एक असरदार सफ़ाई पहल शुरू की, जिसमें सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ियों, लोकल हॉस्पिटल और खास पब्लिक जगहों पर डस्टबिन बांटे गए। यह CSR एक्टिविटी NTPC के साफ़ और ज़्यादा ज़िम्मेदार रहने वाले माहौल को बढ़ावा देने के गहरे कमिटमेंट को दिखाती है।

यह इवेंट केशव चंद्र सिंघा रॉय, GM (O&M) की प्रेरणा देने वाली मौजूदगी में हुआ, जिनकी लीडरशिप ने मिलकर काम करने का माहौल बनाया। प्रोग्राम में स्कूल टीचर, आंगनवाडी वर्कर, हॉस्पिटल स्टाफ और कम्युनिटी के लोगों ने हिस्सा लिया, सभी ने मिलकर सफ़ाई और सही वेस्ट मैनेजमेंट की अपील की। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए, सिंघा रॉय ने सभी से सफ़ाई का एंबेसडर बनने की अपील की, और कम्युनिटी को याद दिलाया कि छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने देश के मिशन “स्वच्छ भारत, विकसित भारत” के साथ NTPC लारा के जुड़ाव को दोहराया, और दिए गए डस्टबिन के लगातार और सोच-समझकर इस्तेमाल की अहमियत पर ज़ोर दिया। यह पहल न केवल स्थानीय सफ़ाई सुविधाओं को बेहतर बनाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल कम्युनिटी डेवलपमेंट में एक ड्राइविंग फ़ोर्स के रूप में NTPC लारा की भूमिका को भी मज़बूत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!