एनटीपीसी सीपत परिसर में ठेका श्रमिक का शव मिलने से सनसनीएमजीआर रेल लाइन के निकट देर रात मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

0
Screenshot_20251211_102113.jpg

सीपत। एनटीपीसी सीपत के एमजीआर रेल लाइन क्षेत्र में मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे एक ठेका श्रमिक का शव मिलने की घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ की गश्ती टीम द्वारा मृतक की पहचान ग्राम देवरी निवासी सुरेश कुमार वस्त्रकार के रूप में की गई। सुरेश कुमार एनटीपीसी में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने रेल लाइन के समीप संदिग्ध अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को देखा। नजदीक जाकर जांच करने पर उसके मृत होने की पुष्टि की गई। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की तथा शव को आवश्यक औपचारिकताओं के लिए पीएचसी सीपत भिजवाया।

प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, परंतु पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अंतिम निष्कर्ष विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा। घटनास्थल की परिस्थितियों, उपलब्ध साक्ष्यों एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा होगा।

एनटीपीसी सीपत के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की पूरी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में एनटीपीसी प्रबंधन पूर्ण सहयोग करेगा।

ठेका श्रमिक की अचानक मौत से सहकर्मियों और स्थानीय क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!